'Ekta Kapoor' wanted to make film on Naagin जब 'नागिन' बनने के लिए तैयार हो गई थीं |
फिल्म निर्माता एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि प्रियंका चोपड़ा 'नागिन' बनने के लिए तैयार हो गई थींl वहीं कटरीना कैफ ने नागिन बनने से मना कर दिया थाl इसके पीछे कारण यह है कि प्रियंका चोपड़ा को भारत में प्रचलित लोकगीतों कि समझ थींl जबकि कटरीना कैफ को इसकी समझ नहीं थींl एकता कपूर ने आगे बताया कि यह एक अच्छा मौका था कि उनके लोकप्रिय टीवी शो नागिन को प्रियंका चोपड़ा के साथ नामचीन नागिन के रूप में एक फिल्म के रूप में बनाया जा सकता था।
एकता ने पहले कहा था कि उन्होंने प्रियंका और कटरीना कैफ से संपर्क किया था, लेकिन बाद में इसे बनाने से रुक गई। एक चर्चा में, एकता ने खुलासा किया था कि कैसे वह नागिन सीरियल को एक फिल्म के रूप में बनाना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने कटरीना और प्रियंका से संपर्क भी किया था।
इस बारे में बताते हुए एकता कपूर कहती है, 'द डर्टी पिक्चर बनाने के बाद मैंने नागिन को एक फिल्म के रूप में बनाने का फैसला किया। मैंने इस आइडिया को दो अभिनेत्रियों को सुनाने का फैसला किया। मुझे अभी भी याद है, मैं कटरीना के पास गई थीं और उसने मुझसे कहा, 'डर्टी पिक्चर के बाद, आप कुछ अलग करना चाहती हैं' और मैंने कहा, 'हां, मैं नागिन बनाना चाहती हूं।' कटरीना ने मेरी तरफ देखा और सोचा कि मैंने कौन सा नशा किया है। मुझे लगता है कि वह मेरे डीलर का नंबर चाहती थी, मैं मजाक कर रही हूं। कटरीना ने फिर पूछा, ‘क्या आप गंभीर हैं? आप आज के समय में नागिन नाम से कुछ बनाना चाहती हैं? क्या लोग इसे देखेंगे? ’फिर, मैं पीसी के पास गईl प्रियंका चोपड़ा उस समय विदेश जाने कि तैयारी कर रही थीl हालांकि वह इसमें काम करने के लिए तैयार हो गई थीं।'
एकता कपूर ने आगे कहा, ' मुझे लगता है मुझे और संदर्भ देना चाहिए था। कटरीना को नहीं पता था कि भारत में लोकगीत कितने बड़े हैं। कटरीना को लोकगीतों की सौगात नहीं मिली, लेकिन प्रियंका को मिली है और ये दोनों महिलाएं महान हैं। इन दोनों कि मैं प्रशंसा करती हूं और प्यार करती हूं। मैं अपने करियर में दोनों के साथ काम करने की उम्मीद कर रही हूं।'
कटरीना और प्रियंका के साथ काम करने कि अपनी इच्छा पर उन्होंने कहा, 'सभी में बड़े सितारों के साथ काम करने की महत्वाकांक्षा है, यहां तक कि मेरी प्रियंका या कटरीनाके साथ काम करने की महत्वाकांक्षा भी है क्योंकि वे ऐसी स्मार्ट महिलाएं हैं। कटरीना को हिंदी नहीं आती थीं लेकिन उसने सीखा, गैर-फिल्मी परिवार से होने के चलते संघर्ष किया l अपने दम पर प्रियंका ने भी ऐसा ही किया। तो हां, नागिन की कोई स्क्रिप्ट नहीं है, लेकिन मैं एक उदाहरण दे रही हूं कि हम भारत में लोककथाओं की शक्ति को नहीं समझते हैं। लेकिन दोनों एक्ट्रेस महान हैं।' नागिन शो का चौथा सीजन चल रहा हैं और टीवी इंडस्ट्री के टॉप टीआरपी गेनर में से एक बने हुए हैं।
Entertainment bollywood Naagin show Ekta Kapoor Ekta Kapoor wanted to make film on Naagin Priyanka Chopra Katrina Kaif Entertainment Movies Bollywood