Emraan Hashmi: Will Again Do Netflix Web Series Bard Of Blood Season 2 With Shahrukh Khan |
इमरान को फिर मिला शाहरुख का साथ, 'बार्ड ऑफ ब्लड' के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू
फिलहाल यह प्रोजेक्ट शुरुआती अवस्था में है। दूसरे सीजन में भी इमरान हाशमी, शोभिता धुलिपाला और कीर्ति कुल्हाड़ी मुख्य भूमिका में रहेंगी। फिलहाल इसकी पटकथा पर काम चल रहा है। यह सीरीज बिलाल सिद्दीकी की लिखी किताब 'बार्ड ऑफ ब्लड' पर आधारित है।
पहले सीजन की अगर बात करें तो उसमें कीर्ति कुल्हाड़ी ने जन्नत मारी का किरदार निभाया है, जिसकी मौत हो जाती है। इमरान हाशमी कबीर आनंद के किरदार में नजर आए थे, वहीं शोभिता धुलिपाला ने ईशा खन्ना का किरदार निभाया है। खबरों के अनुसार यह सभी किरदार दूसरे सीजन में भी इसी तरह वापस लौटेंगे। दूसरे सीजन में बिलाल सिद्दीकी की किताब को सिर्फ सौजन्य दिया जाएगा, लेकिन इसकी पटकथा एकदम ओरिजिनल होगी।
जब रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की कार्यकारी टीम से संपर्क करने की कोशिश की तो बताया गया कि अभी इस प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है। टीम के सदस्य ने कहा, 'इस तरह की अभी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती। क्योंकि इसके दूसरे सीजन की हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। निर्माताओं की तरफ से भी अभी किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है। कुछ भी तय होते ही आपको सूचित किया जाएगा।'