Husband Wife, Jokes In Hindi, Jokes Latest Hindi, Jokes Majedar Chutkule Hindi Funny Jokes |
Husband Wife, Jokes In Hindi, Jokes Latest Hindi, Jokes Majedar Chutkule Hindi Funny Jokes
अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
चाहे जितना अंग्रेजी बोलना सीख लो ।
जब कुत्ता पीछे पड़े
तो हट - हट करके ही
भगाना पड़ता है
एक्सक्यूज मी ,
से नहीं भागता ।
पत्नी खुशमिजाज और हंसमुख स्वभाव की थी और पति उदास और गंभीर मिजाज । पत्नी की सहेली ने पूछा - ऐसे कैसे काम चलता है ?
पत्नी बोली - बड़े आराम से । शादी - ब्याह या खुशी का अवसर हो , तो मैं चली जाती हूं और हारी - बीमारी या अंतिम संस्कार में जाना हो , तो ' वे ' चले जाते हैं ।
बचपन में सबसे ज्यादा दुख तब होता था !
ऐसा लगता था धरती फट जाए और मैं उसमें समा जाऊं
जब आपने ' गैस पास ' न की हो लेकिन आदा पादा करने
पर नाम आपका आजाए ! | फिर कसम खाकर अपने आपको निर्दोष साबित करना पड़ता था !
मैडम ने क्लास में बच्चो को पार्ले जी बिस्कुट का पैकेट दिखाते हुए पूछा
मैडम :" बच्चों , बताओ पार्ले जी के पेकट पे जो ग्रीन डोट बना है उसका मतलब - क्या है ? "
बंटी : " मेम , इसका मतलब पार्ले जी ऑनलाइन बैठे हैं
" मैडम बेहोश हो गयी ?
मीस्ड कॉल वालों के साथ साथ वो लोग भी विलुप्त हो गये . .
. जो 5 रुपये कटने पर कस्टमर केअर
वालों से लड़ाई किया करते थे . . ( याद कीजीए )
LADIES का दिल सही मायनों में कब टूटता है ?
jokes जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट मोहल्ले
की काम वाली को पहने देखती है
साला ये समझ में नहीं आ रहा
की सब घर पर है तो मार्केट की
फोटो कोन डाल रहा कही कोरोना तो नहीं
ट्रेन में दो मुसाफिर बातें कर रहे थे...
.
पहला बोला - ये व्हाट्सएप और फेसबुक
इंसान को बहुत आगे ले जाएगा...!
दूसरा मुसाफिर - वो कैसे?
पहला मुसाफिर - अब मुझे ही देख लीजिए,
दो स्टेशन पहले उतरना था, आगे आ गया...!!!
लड़की - मैं अच्छा नंबरों से पास हुई तो
पापा ने 50 हजार की स्कूटी दिलाई!
.
.
लड़का - मैं फेल हुआ तो मेरे पापा ने
दो लाख की ऑटो खरीद कर दी,
सोच अगर पास होता तो क्या देते...!!!
पत्नी - अगर आप लॉटरी से एक करोड़ रुपये जीत गए,
लेकिन मुझे एक करोड़ की फिरौती के लिए
अपहरण कर लिया गया, तो आप क्या करेंगे?
पति - अच्छा सवाल है, लेकिन मुझे शक है कि
एक ही दिन में मेरी दो बार लॉटरी कैसे लग सकती है...!!!
फिर पत्नी ने मारा जोरदार मुक्का...!
दोस्त - तेरी पत्नी कौन सी स्वीट डिश
सबसे अच्छा बनाती है...?
.
.
पप्पू - मेरी इज्जत का फालूदा...!!!
डॉक्टर - तुम्हें दवाई 10 बजे लेने को बोला है,
तुम पांच बजे ही क्यों ले लेते हो...?
.
.
मरीज - दुश्मन पर तब वार किया जाना चाहिए,
जब वो तैयार ना हो...!!!
डॉक्टर बेहोश...
अर्ज किया है...
.
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है...
.
गौर फरमाइएगा...
.
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है...
.
अच्छी तभी लगती है, जब दूसरे की होती है...!!!