Joke - Bulati Hai Magar Jane ka Nahi, Hindi Latest Jokes |
बुलाती है मगर जाने का नही . . . .
चिकन सस्ता है मगर खाने का नही . .
केसी लगी ऊपरवाले की धारा ( 144 ) ? ?
मार्केट बंद , सिनेमा हॉल बंद ,
शोपिंग मॉल बंद , स्कूल | बंद ,
मैच रद्द , लोगों के मुंह भी बंद . . !
ब्रेकिंग न्यूज कोरोना के चलते
महिलाएं नहीं हो पा रही एकत्रित . .
चुगली में आई भारी गिरावट
कोरोना को रविवार को बेवकूफ बनाएंगे
उसे लगेगा यहां कोई नहीं रहता हैं Master
और फिर वो सोमवार को सवेरे
वाली गाड़ी से चाइना चला जागा
एक मच्छर उदास बैठा था
तभी दुसरा मच्छर आया और
उसकी उदासी का कारण पूछा . .
jokes '
तो वो बोला कोरोना वाइरस की
वजह से किसी इंसान को काट भी नहीं
सकते भूखमरी के दिन आ गय है
चमगादड़ का सूप चाइना वाले पीते रहे
और परेशान उन लोगों को कर दिया ,
जो जिंदगी भर पूछते रहे ।
' केक में अंडा तो नही '
पति-पत्नी विदेश घूमने जा रहे थे...
.
पत्नी - अगर मैं वहां खो गई, तो आप
मुझे कैसे ढूंढोगे...?
पति - मैं सभी रास्तों पर गुमशुदगी के
पोस्टर लगा दूंगा...!
पत्नी - वाह जानू, क्या लिखोगे पोस्टर में?
पति - जिसको भी मिली, उसी की...!!!
पप्पू - बाबाजी, विश्वास और अंधविश्वास में क्या फर्क है?
.
.
बाबा - जिसने दारू दी, वह नमकीन भी देगा,
ये है विश्वास...
लेकिन, जिसने नमकीन दी, वह दारू भी देगा,
ये है अंधविश्वास...!!!
पप्पू बेहोश...
पत्नी - ये तुम हर रोज ऊपर हवा में
पत्थर क्यों मारते हो...?
.
.
पति ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया-
कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है...!!!
शादी क्या होती है...?
यह समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली!
.
अब उसको ये समझ नहीं आ रहा है कि...
.
विज्ञान क्या होता है...!!!
ज्योतिष - तुम्हें होने वाले पति का भविष्य जानना है...?
.
.
.
लड़की - भविष्य तो मैं तय करूंगी, आप को बस
भूतकाल बताओ उसका...!!!
पप्पू - मैं फेल होना चाहता हूं...!
दोस्त - क्यों?
पप्पू - पापा ने कहा है कि
फर्स्ट आया तो साइंस,
सेकेंड आया तो आर्ट्स...
.
और...
.
फेल हुआ तो शादी करा दूंगा तेरी...!!!
दोस्त बेहोश होते-होते बचा...
खूबसूरती और बदसूरती जैसा कुछ नहीं होता साहब...
.
क्योंकि...
.
मच्छर तो उनको भी काटता है, जिनकी शक्ल
अच्छी नहीं होती...!!!
अगर प्यार के चक्कर में पड़ जाओ ना...
.
तो...
.
गर्लफ्रेंड के कुत्ते के बीमार होने पर भी
रोना पड़ता है...!!!
एकदम सही बात...
बनना है तो टीवी रिमोट जैसे बनो...
.
जिसकी काम न आने पर भी
पीठ थपथपाई जाती है...!!!