सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Jokes 'Hindi Funny Jokes' Exam Jokes Majedar Chutkule Latest Hindi Jokes

 Exam Jokes Majedar Chutkule Latest Hindi Jokes
 Exam Jokes Majedar Chutkule Latest Hindi Jokes

Exam Jokes Majedar Chutkule ;- अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...





पत्नी - मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं!

यह सुनकर पति बहुत खुश हुआ, लेकिन
पत्नी को दिखाने के लिए बोला-
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा...!

पत्नी बोली - ठीक है तो फिर नहीं जाती...!
Jokes Majedar Chutkule








परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं?
.
.
पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया-
सच्चा मित्र वो होता है, जो आपकी गालियां सुनता है
और आपकी सेटिंग करने में आपकी सहायता
करता है, आपकी क्रश को भाभी-भाभी बोलता है,
जो आपके घरवालों की नजरों में गिरा रहता है,
कुल मिलाकर सच्चा मित्र बेटे समान होता है...!!!
Exam Jokes









पत्नी को खुश करने का अचूक फॉर्मूला...

बटुए का मुंह खुला रखो...
.
और...
.
अपना बंद...!!!
Latest Hindi Jokes










पप्पू की गर्दन में दर्द था...
डॉक्टर ने दवाई लिख कर दी!
.
पप्पू ने जब मेडिकल शॉप पर
जाकर पर्ची दिखाई तो पता चला...
उसपर लिखा था- लंबी तार वाला चार्जर ले लो...!!!
Hindi Funny Jokes






एक चोर चोरी करके घर से जा ही रहा था
कि बच्चे की आंख खुल गई...!
.
.
बच्चा बोला- स्कूल बैग भी ले जा कमीने,
वरना शोर मचा दूंगा...!!!







देव और पतिदेव में क्या फर्क है?

देव की आरती- सुखकर्ता... दुखहर्ता...

और पतिदेव की आरती-
ऐसाकर्ता... वैसाकर्ता...
यह नहीं करता, वो नहीं करता...!!!





पप्पू - सुबह जल्दी उठने का एक फायदा है।

गप्पू - वो क्या...?

पप्पू - देर से उठने वालों को
ताने मार सकते हैं...!!!
Pappu Gappu Hindi Jokes





लड़की - तुम मेरी फीलिंग्स कभी नहीं समझते यार...!
.
.
.
लड़का - मैं तो खुद की हैंडराइटिंग नहीं समझ पाता,
फीलिंग्स कैसे समझूंगा...!!!





परीक्षा में सवाल आया था....
चैलेंज किसे कहते हैं?
.
.
पप्पू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया
और आखिरी पेज पर लिखा-
अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ..

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही