Exam Jokes Majedar Chutkule Latest Hindi Jokes |
Exam Jokes Majedar Chutkule ;- अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पत्नी - मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं!
यह सुनकर पति बहुत खुश हुआ, लेकिन
पत्नी को दिखाने के लिए बोला-
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा...!
पत्नी बोली - ठीक है तो फिर नहीं जाती...!
Jokes Majedar Chutkule
परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं?
.
.
पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया-
सच्चा मित्र वो होता है, जो आपकी गालियां सुनता है
और आपकी सेटिंग करने में आपकी सहायता
करता है, आपकी क्रश को भाभी-भाभी बोलता है,
जो आपके घरवालों की नजरों में गिरा रहता है,
कुल मिलाकर सच्चा मित्र बेटे समान होता है...!!!
Exam Jokes
पत्नी को खुश करने का अचूक फॉर्मूला...
बटुए का मुंह खुला रखो...
.
और...
.
अपना बंद...!!!
Latest Hindi Jokes
पप्पू की गर्दन में दर्द था...
डॉक्टर ने दवाई लिख कर दी!
.
पप्पू ने जब मेडिकल शॉप पर
जाकर पर्ची दिखाई तो पता चला...
उसपर लिखा था- लंबी तार वाला चार्जर ले लो...!!!
Hindi Funny Jokes
एक चोर चोरी करके घर से जा ही रहा था
कि बच्चे की आंख खुल गई...!
.
.
बच्चा बोला- स्कूल बैग भी ले जा कमीने,
वरना शोर मचा दूंगा...!!!
देव और पतिदेव में क्या फर्क है?
देव की आरती- सुखकर्ता... दुखहर्ता...
और पतिदेव की आरती-
ऐसाकर्ता... वैसाकर्ता...
यह नहीं करता, वो नहीं करता...!!!
पप्पू - सुबह जल्दी उठने का एक फायदा है।
गप्पू - वो क्या...?
पप्पू - देर से उठने वालों को
ताने मार सकते हैं...!!!
Pappu Gappu Hindi Jokes
लड़की - तुम मेरी फीलिंग्स कभी नहीं समझते यार...!
.
.
.
लड़का - मैं तो खुद की हैंडराइटिंग नहीं समझ पाता,
फीलिंग्स कैसे समझूंगा...!!!
परीक्षा में सवाल आया था....
चैलेंज किसे कहते हैं?
.
.
पप्पू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया
और आखिरी पेज पर लिखा-
अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ..