Kanika Kapoor Tested Positive And Kareena Kapoor Motivates Fans Lock Down |
तीसरी रिपोर्ट में भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं कनिका और करीना कपूर ने बढ़ाया लोगों का हौसला, पांच खबरें
कनिका कपूर
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। उनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में चल रहा है। शुक्रवार को कनिका की तीसरी रिपोर्ट आई जिसके मुताबिक वो एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी
कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद से लोग अपने-अपने घरों में सिमट कर रह गए है। कुछ दिन पहले अचानक से लोगों ने सोशल मीडिया पर रामानंद सागर की रामायण के दोबारा प्रसारण की मांग कर दी। जनता की इस मांग को सरकार ने पूरा किया और अब दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर 28 मार्च यानि आज से रामायण का प्रसारण दोबारा शुरू हो रहा। लेकिन इस बीच कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।
अक्षय कुमार लगातार कोरोना वायरस
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार लगातार कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक करने की मुहिम छेड़े हुए हैं। वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। कभी वो वीडियो बनाकर लोगों से घरों में रहने की अपील करते हैं तो कभी घर से बाहर निकलने वालों को फटकार लगाते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार का एक ट्वीट अचनाक चर्चा में आ गया है।
अनपुम खेर अपनी मां दुलारी खेर
अभिनेता अनपुम खेर अपनी मां दुलारी खेर के बहुत करीब हैं। वो अक्सर अपनी मां की वीडियो और उनके किस्से सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इन दिनों देश पर कोरोना वायरस का खतर मंडरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लॉकडाउन का एलान कर चुके हैं। लेकिन अनुपम खेर की मां को पीएम मोदी की चिंता सता रही है। पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसपर अब पीएम मोदी ने खुद जवाब दिया है।
करीना कपूर खान
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया में इस वक्त अपना कहर बरपा रही है। इटली, ईरान, स्पेन और अमेरिका जैसे देश की स्थिति खराब होती जा रही है। भारत में भी ये वायरस तेजी से अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से देश में 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 724 लोग संक्रमित हैं और 66 लोग ठीक हो चुके हैं। इसी खतरे को भांपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लिए संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगा दिया। लोग अब अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने लोगों का हौसला बढ़ाया है।