फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं कटरीना, शादी मेें ट्रेडिशनल लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट
Katrina Kaif-Floral Lehenga |
कटरीना ने लहंगे से मैच करता व्हाइट बैकग्राउंड और फ्लोरल प्रिंट वाली बैकलेस चोली पहन रखा है। बता दें कि इस लहंगे को मशहूर डिजायनर सब्यसाची ने तैयार किया है।
अपने लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए कटरीना ने जरी फ्लोरल प्रिंट का दुपट्टा ले रखा है। उनके इस दुपट्टे के बॉर्डर पर गोटा का काम किया गया है।
कटरीना ने अपने आउटफिट को बहुत ही कम एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया है। ट्रेडिशनल लुक के लिए उन्होंने भारी झुमका पहन रखा है।
मेकअप की बात करें तो पिंक शेड लिपस्टिक, फ्लटरी लैशेज और वेल डिफाइन्ड आइब्रो, स्मोकी आई में कटरीना बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं उनके खुले बाल सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं।