अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Majedar Jokes
महिला : पंडितजी , मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं । घर की सुख - शांति के लिए कौन - सा व्रत रखू ?
पंडितजी : मौन व्रत रखो बेटा , सब बढ़िया होगा ।
अर्ज किया है . . . जरा गौर फरमाइए .
जब देखा उन्होंने तिरछी नजर से ,
कसम खुदा की , मदहोश हो गए हम ! प
जब पता चला उनकी नजर परमानेंट ही तिरछी है , वहीं खड़े - खड़े बेहोश हो गए हम . . . !
Latest Hindi Jokes
बीवी से ज्यादा रिस्पेक्ट मुझे उसके अलमारी के कपड़े देते हैं ,
जब भी खोलता हूं 2 - 3 तो पैरों पर ही गिर जाते हैं ।
पत्नी - आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो,
हमारे मोहल्ले में बहुत चोरियां होने लगी हैं!
पति - अब क्या चोरी हो गया?
पत्नी - वहीं तौलिया जो हम शिमला के होटल से
चोरी करके लाये थे...!!!
Chutkule Hindi
घर जमाई - आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।
सास - ऐसा क्यों?
घर जमाई - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं।
रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं...!!!
एक लड़के की नए ऑफिस में नौकरी लग गई...
मां ने पूछा - बेटा कैसा चल रहा है तेरे ऑफिस का काम?
लड़का - मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं!
मां - अच्छा, वो कैसे?
लड़का - ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है तो
सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं...!!!
मां के उड़े होश...