ब्लैक विडो के हिंदी ट्रेलर ने भी दिखाया कमाल, एवेंजर्स सीरीज की रहस्यमी योद्धा के अतीत से उठेगा परदा
ब्लैक विडो |
हिंदी सिनेमा के दिग्गज भले कोरोना वायरस को लेकर अपनी नई फिल्में रिलीज करने की तारीखों को लेकर उहापोह में हों, हॉलीवुड सिनेमा अपनी मेगा बजट फिल्मों को लेकर भारत में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स की अगली फिल्म ब्लैक विडो भारत में अमेरिका से एक दिन पहले रिलीज हो रही है। इस फिल्म को मार्वेल ने भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज करने की तैयारी की है। होली पर फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है।
एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में नताशा रामानोफ यानी ब्लैक विडो का किरदार काफी रहस्यमयी रहा है। एमसीयू के दर्शक हमेशा ये जानने को उत्सुक रहे हैं कि आखिर ये रूसी योद्धा अमेरिका कैसे पहुंची और कैसे एक एवेंजर बन गई। मार्वेल स्टूडियोज की नई फिल्म ब्लैक विडो इसी रहस्य से पर्दा उठाने जा रही है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को युवाओं के बीच काफी पसंद किया गया और अब होली के दिन मार्वेल ने इसका हिंदी ट्रेलर भी जारी कर दिया। हर बार की तरह इस बार भी मार्वेल ने इसकी हिंदी डबिंग में काबिल कलाकारों की मदद ली है। फिल्म के हिंदी ट्रेलर को भी यूट्यूब पर लोग काफी चाव से देख रहे हैं।
अमेरिका में फिल्म ब्लैक विडो 1 मई को रिलीज होगी, लेकिन भारत में इस फिल्म को इससे एक दिन पहले 30 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है। 1 मई को हिंदी फिल्म वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नंबर वन भी रिलीज हो रही है। निर्माता वाशू भगनानी की 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म कुली नंबर वन का ये रीमेक है।