Tips For Skin Care, Know About Skin Fasting Benefits क्या आपने कभी की है स्किन फास्टिंग? जानिए इसके फायदे और नुकसान
Tips For Skin Care, Know About Skin Fasting Benefits क्या आपने कभी की है स्किन फास्टिंग? जानिए इसके फायदे और नुकसान
Tips For Skin Care |
Skin Fasting Benefits |
सुंदरता को बढ़ाने के लिए आजकल बड़ी संख्या में लोग अपने चेहरे पर स्किन प्रॉडक्ट्स का हद से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं जिस वजह से हमारी स्किन एक ऐसी स्थिति में पहुंच जाती है जहां स्किन का नैचरल ऑइल पूरी तरह से खत्म हो जाता है। नतीजा यह होत है कि हमारी त्वचा पूरी तरह से सूख जाती है। इन्हीं परेशानियों से बचने के लिए स्किन फास्टिंग की जाती है। स्किन फास्टिंग के दौरान 1 या 2 दिन तक किसी भी तरह के ब्यूटी या स्किन प्रॉडक्ट्स का स्किन पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
क्या आपने कभी की है |
मुहांसों क समस्या हो तो भूलकर भी न करें स्किन फास्टिंग
यदि आपकी त्वचा ऑइली है और मुहासे की परेशानी है तो भूलकर भी स्किन फास्टिंग के चक्कर मेंं न फंसेें। ऐसी समस्या में स्किन फास्टिंग आपके लिए बुरा अनुभव भी हो सकता है। क्योंकि फास्टिंग मेे जैसे ही आप एंटी एक्ने प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कीजिएगा आपकी त्वचा पर अतिरिक्त तेल रहना शुरू हो जाएगा।
जिस तरह से आप आम उपवास करने से पहले अपने सेहत पर एक बार ध्यान जरूर देते हैं, ठीक उसी तरह त्वचा का भी मामला है। स्किन फास्टिंग का मतलब यह नहीं है कि कुछ भी इस्तेमाल नहीं करना है। मेकअप का इस्तेमाल बंद कर आप प्राकृतिक प्रसाधनों का इस्तेमाल करते हुए भी अपनी स्किन को राहत पहुंचा सकते हैं।
त्वचा की अच्छी सेहत के लिए अपने रुटीन में क्र्लींजग, टोनिंग, मॉइस्चराईजिंग और सनस्क्रीन को शामिल करना बेहद जरूरी है। ऐसा न करना आपकी त्वचा की सेहत को बिगाड़ सकता है। हां स्किन फास्टिंग के दौराम आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं।