4 Innovative Ideas To Carry Saree With Stylish Way | साड़ी पहनते समय इन टिप्स को रखिए याद | हर मौके पर सबकी निगाहें बस आप पर होंगी
4 Innovative Ideas To Carry Saree |
साड़ी पहनते समय इन टिप्स को रखिए याद | हर मौके पर सबकी निगाहें बस आप पर होंगी
साड़ी एक ऐसा एथिनिक वियर है जिसे ट्रेडिशनल के साथ ही मॉडर्न लुक में बड़ी ही आसानी से पहना जा सकता है। ऑफिस जाना हो या किसी पार्टी में अगर 'क्या पहने' जैसे प्रश्नों से परेशान रहती हैं तो बस एक सिंपल सी साड़ी को अलग तरीके से पहन कर पार्टी की जान बन सकती हैं। सबसे खास बात, इसके लिए आपको बहुत सारी चीजों या बहुत मेहनत की भी जरूरत नही होगी। वैसे भी आजकल सोशल मीडिया पर #Saree Challenge खूब चला है। ऐसे में किसी भी तस्वीर को अपलोड करने से पहले एक बार इन खूबियों के साथ साड़ी पहनिए तो लोग बस आपको ही देखते रह जाएंगे। चलिए जानें कैसे आप एक साधारण सी साड़ी को हटके लुक दे सकती हैं।
बेल्ट या जैकेट के साथ स्टाइलिंग
अगर आप साड़ी को वर्कप्लेस या फिर ऑफिस की पार्टी में पहनना चाह रही हैं। लेकिन नई साड़ी खरीदने का आपका कोई इरादा नहीं है तो बस अपनी साधारण सी साड़ी के साथ एक बेल्ट लगा लीजिए। बस फिर देखिए कैसे आपके पूरे लुक में बदलाव आ जाता है। वहीं अगर आप वर्कप्लेस या मीटिंग के लिए कोई खास लुक चाहती हैं तो बस अपनी सिंपल सी साड़ी के साथ किसी भी ब्लेजर को मैच कर लीजिए। फिर देखिए कैसे पूरे ऑफिस में सबसे ज्यादा स्टाइलिश बस आप ही नजर आएंगी।
ज्वैलरी के साथ टीमअप
साड़ी के साथ लुक में एक्सपेरिमेंट करना है तो ज्वैलरी एक बढ़िया उपाय है। बस किसी भी साड़ी के साथ फंकी या फिर एलिगेंट सी ज्वैलरी पहनिए। जैसे किसी हल्की-फुल्की साड़ी के साथ आप चाहें तो फंकी ज्वैलरी ट्राई कर सकती हैं। वहीं अगर आप खुद को थोड़ा ग्रेसफुल लुक देना चाहती हैं तो साड़ी के साथ हैवी फंकी नेकपीस ट्राई करें। ये आपके लुक में पूरा बदलाव ला देगी।
रफल साड़ी |
रफल साड़ी
आजकल साड़ियों की भी बहुत सारी वैराइटी आने लगी हैं। अगर आप साधारण सी साड़ी नहीं पहनना चाहती तो किसी भी शादी जैसे फंक्शन के लिए लहंगा साड़ी ट्राई कर सकती हैं। वहीं अगर हल्दी या मेंहदी जैसे फंक्शन में साड़ी पहननी है तो रफल साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
शिफॉन की साड़ी |
शिफॉन की साड़ी
अगर आप खूबसूरत फिगर की मालकिन हैं तो आपको शिफॉन या जॉर्जेट की पतली साड़ियां ट्राई करनी चाहिए। ये साधारण लेकिन काफी आकर्षक होती हैं। जिन्हें आप किसी भी जगह पर आसानी से पहन सकती हैं।