Akshay Kumar Contributes Rs 3 Crore To The BMC Coronavirus: मदद के लिए फिर आगे आए अक्षय कुमार, |
अक्षय कुमार, बीएमसी की इतने करोड़ रुपये से की आर्थिक सहायता Coronavirus: मदद के लिए फिर आगे आए अक्षय कुमार,
पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। ऐसे में कई फिल्मी सितारे मदद के लिए आगे आ चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार। हाल ही में जहां अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में डोनेट किए थे तो वहीं अब अक्षय ने बीएमसी (बृहन मुंबई महानगर पालिका) की मदद की है।
याद दिला दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केयर्स फंड से जुड़कर 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की थी। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'यह वह समय है जब हमारे लिए सिर्फ लोगों की जिंदगी की कीमत है। इसके लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं हमें करना चाहिए। मैं अपनी बचत से @narendramodi जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं। जान बचाओ, जान है तो जहान है।'
वहीं अक्षय कुमार के इस कदम की तारीफ पीएम मोदी ने करते हुए लिखा था, 'सराहनीय कदम, स्वस्थ भारत के लिए डोनेट करते रहिए।' बता दें कि अक्षय कुमार सिर्फ आर्थिक तौर पर ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी सभी को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं। अक्षय सोशल मीडिया पर बार बार अपने फैंस से विनती कर रहे हैं कि वो घर पर रहें, सुरक्षित रहें और जो भी कोरोना के खिलाफ मैदान में हैं, उनको सपोर्ट करें। अक्षय ने कुछ और साथियों के साथ मिलकर हाल ही में एक गााना भी रिलीज किया था।
गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर #DilSeThankYou नामक एक मुहिम भी शुरू की। जिसमें हैशटैग दिल से शुक्रिया के नाम से सभी सितारे न सिर्फ पुलिसकर्मियों को बल्कि हर उस शख्स को शुक्रिया कह रहा है जो घर के बाहर हैं ताकि बाकी लोग घर के अंदर सुरक्षित रहें।