बेहतरीन दर्द शायरी |
10 चुनिंदा शेर 'दर्द' पर कहे गए .
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं
- जाँ निसार अख़्तर
कब ठहरेगा दर्द ऐ दिल कब रात बसर होगी
सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Best dard shayari collection,
दर्द-ए-दिल कितना पसंद आया उसे
मैं ने जब की आह उस ने वाह की
- आसी ग़ाज़ीपुरी शायरी
ज़ख़्म कहते हैं दिल का गहना है
दर्द दिल का लिबास होता है
- गुलज़ार शायरी
ये दिल का दर्द तो उम्रों का रोग है प्यारे
सो जाए भी तो पहर दो पहर को जाता है
- अहमद फ़राज़
dard shayari hindi,
जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया
- नासिर काज़मी शायरी
हाल तुम सुन लो मिरा देख लो सूरत मेरी
दर्द वो चीज़ नहीं है कि दिखाए कोई
- जलील मानिकपूरी
भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है
- मरग़ूब अली शायरी
वक़्त हर ज़ख़्म का मरहम तो नहीं बन सकता
दर्द कुछ होते हैं ता-उम्र रुलाने वाले
- सदा अम्बालवी
dard shayari in hindi for girlfriend,
दर्द को रहने भी दे दिल में दवा हो जाएगी
मौत आएगी तो ऐ हमदम शिफ़ा हो जाएगी
- हकीम मोहम्मद अजमल ख़ाँ शैदा शायरी