Easy And Quick Home Remedies To Remove टैनिंग, तो ट्राई करें ये आसान से तरीके |
धूप से हाथों-पैरों से लेकर चेहरे पर आ जाती है टैनिंग, तो ट्राई करें ये आसान से तरीके
गर्मियां
गर्मियां आते ही हर किसी की एक ही समस्या होती है। पैरों से लेकर हाथों तक में झाईयां नजर आने लगती हैं। बाजुओं के साथ ही पैरों में पहनने वाली सैंडिल तक के आसपास टैनिंग हो जाती है। जो देखने में बेहद खराब लगती है। गर्मियों के मौसम में चेहरे पर भी इस तरह की टैनिंग नजर आती है। जिसकी वजह से लगभग हर लड़की परेशान रहती है। लेकिन अब इस समस्या से निजात मिल सकता है वो भी घर पर इन आसान नुस्खों से। तो चलिए जानें क्या है वो नुस्खे जो स्किन टैनिंग को खत्म करने में मदद करेंगे।
नींबू और शहद
त्वचा की टैनिंग हटाने के लिए सबसे बढ़िया उपाय नींबू है। नींबू में मौजूद तत्व नेचुरल ब्लीच का काम करता है। शहद के साथ इसे मिलाकर लगाने से त्वचा की टैनिंग खत्म होती है। इसे लगाने के लिए एक चम्मच नींबू के जूस में दो चम्मच शहद मिलाकर टैन वाली जगह पर लगाएं। पांच मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ने के बाद हल्के हाथों से मसाज करने के बाद ठंडे पानी से धो दें।
लॉकडाउन
लॉकडाउन के समय में घर पर रहकर आराम से कॉफी पीते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि कॉफी का इस्तेमाल त्वचा की रंगत निखारने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए एक चम्मच कॉफी को चीनी के साथ मिला लें। अब इसमें नारियल का तेल डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद हल्के हाथों से मसाज करके ठंडे पानी से धो दें। कुछ ही दिनों में त्वचा के ऊपर धूप के वजह से हुई टैनिंग खत्म होने लगेगी।
बेसन
बेसन सबसे सरल और सबसे ज्यादा घरेलू नुस्खों के रूप में आजमाया ज्यादा है। त्वचा पर इसे लगाने के बहुत सारे फायदे भी रहते हैं। बस इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाने के लिए एक चम्मच बेसन के साथ चुटकी भर हल्दी और ऐलोवेरा जेल के साथ गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद जब ये सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं। अगर लगे कि ये पेस्ट ज्यादा सूख गया है तो वहां पर थोड़ा सा गुलाबजल डालकर गीला कर लें और मसाज करके छुड़ा लें।