Hair Cutting at Home during Lockdown | easy trick to learning इस तरह से सीखें बालों की कटिंग, लॉकडाउन में
Hair Cutting at Home during Lockdown |
इस तरह से सीखें बालों की कटिंग, लॉकडाउन में पार्लर बंद तो भी स्टाइल में नहीं आएगी कमी,
पिछले 21 दिनों से देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था। जिसे बढ़ाकर एक बार फिर 3 मई तक कर दिया गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन लड़कियों और लड़कों को हो रही है जो हमेशा स्टाइल में रहना पसंद करते हैं। बाल से लेकर थ्रेडिंग तक सब बढ़ गई है। जिसे पार्लर बंद होने की वजह से सेट नहीं करवा पा रहे हैं। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम लेकर आएं हैं कुछ ऐसी ट्रिक जिसकी मदद से आप खुद के बाल काटना सीख सकती हैं। तो इस लॉकडाउन घर पर आसानी से बालों की कटिंग करना सीखिए और अपने हुनर को निखार लीजिए।
बालों की कटिंग के लिए सामान
बालों की कटिंग सीखने से पहले जरूरी है कि सारे तरह के सामान को एक साथ इकट्ठा कर लिया जाए। जिससे कि काम शुरू करने के बाद किसी तरह की परेशानी न हो। बाल काटने से पहले एक तौलिया, कंघी, एक धारदार कैंची, एक scrunchie (बालों को बांधने के लिए एक तरह का बैंड) और हेयर स्प्रे की जरूरत होती है।
ऐसे करें शुरूआत
बालों को काटने की शुरूआत करने के लिए सबसे पहले कंधे के हिस्से को कवर कर लें ताकि बालों की कटिंग हो जाने के बाद गिरे हुए बालों को आसानी से साफ किया जा सके। इसके बाद कंघी से बालों को सुलझा लें। बालों पर निशान लगाएं ताकि काटने में आसानी हो। बाल काटना अभी आप सीखना शुरू कर रहे हैं इसलिए बालों को गीला करने की कोशिश न करें। सूखे बालों पर ही कटिंग करें। इससे आपको बालों की शेप समझ में आएगी। इसके लिए कान के पीछे के हिस्से की तरफ से बालों पर मार्क लगाएं, उसके बाद कट करना शुरू करें।
guide to cutting my own hair
छोटे सेक्शन में बांटे
बालों को काटना शुरू करने से पहले इन्हें छोटे-छोटे हिस्से में बांट लें। ताकि कैंची चलाने और हाथ से पकड़ने में आसानी हो। इसके बाद इन सेक्शन्स में एक तरफ से बालों को कट करना शुरू करें। scrunchie से आधे बालों को बांध लें और आगे के हिस्से के बालों की पहले कटिंग कर लें। इसके बाद पीछे के हिस्से में यही क्रम दोहराएं।
हेयर स्प्रे लगाएं
कटिंग करने के बाद बालों को दो हिस्सों में बांट कर अच्छी तरह से देख लें कि दोनों तरफ के बाल ठीक तरीके से कटे हैं कि नहीं। इसके बाद एक इंच और इन्हें ट्रिम कर दे। इसके बाद बालों में हेयर स्प्रे लगा दें। ऐसा करने से बालों की कटिंग और शेप साफ दिखने लगेगा और जहां कहीं कटिंग नहीं होगी वहां इसे ठीक किया जा सकेगा।
how to cut hair at home men