Jokes Funny Chutkule Family Jokes Husband Wife जोक्स: आधी रात पप्पू की |
पढ़े रोज हिंदी जोक्स यहां पर पति (Husband) पत्नी (Wife) के जोक्स
भगवान - स्वर्ग में स्वागत है,
आशा है आपने अच्छा जीवन बसर किया होगा!
.
आदमी बोला - वो सब तो ठीक है, पर ये बताइए...
'जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं' वाली टीम
कौन हैंडल करता है, मुझे उससे बात करनी है...!!!
भगवान को आया चक्कर...
पापा - बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं!
.
.
बेटा - लेकिन पापा भारत में तो एक साल का बच्चा
भागने-दौड़ने भी लगता है...!!!
आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा- कहां जा रहे हो?
.
पप्पू - दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने!
.
पुलिस वाला - इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
.
पप्पू - नहीं, साहब बीवी देगी...!!!
पुलिस वाला बेहोश...
जिन लड़कों से मोटर साइकिल भी
डबल स्टैंड पर खड़ी नहीं होती है...
.
वो भी अपनी गर्लफ्रेंड से कहते हैं
जानू तुम बोलो तो दुनिया हिला कर रख दूंगा...!!!
डॉक्टर - शराब पीते हो तो कसरत और वॉकिंग भी जरूरी है।
.
.
.
संता - ठेके तक तो पैदल ही जाता हूं...!!!
बिल्लू - बहुत गर्मी हो रही है!
.
लड़की का बाप - बेटा, शराब पीते हो?
.
बिल्लू - वो बाद में पिऊंगा,
अभी कोल्ड ड्रिंक मँगवा दो...!!!
बाप ने बेटे की तलाशी ली...
.
जैकेट से सिगरेट और लड़कियों के नंबर निकले!
.
बाप ने बहुत मारा और पूछा- कब से चल रहा है ये सब..?
.
बेटा (रोते हुए) - पापा ये जैकेट तो आपकी है...!!!
पिता (बेटे से) - परीक्षा निकट है, तुमको रात-दिन पढ़ना चाहिए।
.
बेटा (पिता से) - जी, रात को तो मैं सोता हूं।
.
पिता - जागा करो।
.
बेटा - पर आप तो कहते हैं कि रात को उल्लू जागा करते हैं...!!!
पिता - मैं चाहता हूं कि तुम बड़े होकर वकील बनो!
.
बेटा - ऐसा क्यों?
.
पिता - ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए...!!!