सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi Shayari Collection On Khush | Charagh And Raushni Shayari Collection

Hindi Shayari Collection On Khush | Charagh And  Raushni Shayari Collection
Hindi Shayari Collection On Khush | Charagh And  Raushni Shayari Collection



‘ख़ुशी’ पर शायरों के अल्फ़ाज़


अपनी ख़ुशी से मुझे तेरी ख़ुशी थी अज़ीज़
तू भी मगर जाने क्यूँ मुझ से ख़फ़ा हो गया
- अशफ़ाक़ आमिर


जिस को तेरे अलम से निस्बत है
हम उसी को ख़ुशी समझते हैं
- अनवर साबरी

गाहे-गाहे अगर ख़ुशी मिलती
ग़म का इतना असर नहीं होता
- नूर क़ुरैशी


तू जो आया जान आई तू गया दिल भी गया
इक ख़ुशी आने में तेरे इक ख़ुशी जाने में है
- जलील मानिकपूरी

है ख़ुशी अपनी वही जो कुछ ख़ुशी है आप की
है वही मंज़ूर जो कुछ आप को मंज़ूर हो
- मिर्ज़ा मासिता बेग मुंतही


वो दिल ले के ख़ुश हैं मुझे ये ख़ुशी है
कि पास उन के रहता हूँ मैं दूर हो कर
- जलील मानिकपूरी

ख़ुशी से अपना घर आबाद कर के
बहुत रोएँगे तुम को याद कर के
- ज़हीर रहमती


अहबाब को दे रहा हूँ धोका
चेहरे पे ख़ुशी सजा रहा हूँ
- क़तील शिफ़ाई

चंद ख़ुशियों को बहम करने में
आदमी कितना बिखर जाता है
- फ़ैसल अजमी


तिरी ख़ुशी से अगर ग़म में भी ख़ुशी न हुई
वो ज़िंदगी तो मोहब्बत की ज़िंदगी न हुई
- जिगर मुरादाबादी






'रौशनी' पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़


रौशनी आधी इधर आधी उधर
इक दिया रक्खा है दीवारों के बीच
- उबैदुल्लाह अलीम


मैं अंधेरे में हूँ मगर मुझ में
रौशनी ने जगह बना ली है
- अंजुम सलीमी

रौशनी हो रही है कुछ महसूस
क्या शब आख़िर तमाम को पहुंची
- असलम फ़र्रुख़ी


कहीं कोई चराग़ जलता है
कुछ न कुछ रौशनी रहेगी अभी
- अबरार अहमद

देर तक रौशनी रही कल रात
मैंने ओढ़ी थी चाँदनी कल रात
- ज़ेहरा निगाह


प्यार की जोत से घर घर है चराग़ां वर्ना
एक भी शम्अ न रौशन हो हवा के डर से
- शकेब जलाली

शम्अ है लेकिन धुंदली धुंदली
साया है लेकिन रौशन रौशन
- जिगर मुरादाबादी


चमकती बिजलियां ही बिजलियां हैं
चमन में रौशनी ही रौशनी है
- ऐन सलाम

इस बार तेरे ख़्वाब में रक्खा है अपना ख़्वाब
इस बार रौशनी में सँभाली है रौशनी
- शाहीन अब्बास


क्या कोई भटका हुआ जुगनू इधर भी आएगा
रात गहरी हो चली है रौशनी ऐ रौशनी
- हसन अख्तर जलील









'चराग़' जलाने पर क्या कहते शायर, जानें इन शेरों से... 


आख़िरी साँस ले रही थी रात
जब चराग़ आफ़्ताब से हारा
- संदीप शजर

शहर के अंधेरे को इक चराग़ काफ़ी है 
सौ चराग़ जलते हैं इक चराग़ जलने से 
- एहतिशाम अख्तर

अब चराग़ों में ज़िंदगी कम है 
दिल जलाओ कि रौशनी कम है 
- अब्दुल मजीद ख़ाँ मजीद

रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी 
देखना ये है चराग़ों का सफ़र कितना है 
- वसीम बरेलवी

जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा 
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता 
- वसीम बरेलवी


उल्फ़त का है मज़ा कि 'असर' ग़म भी साथ हों 
तारीकियाँ भी साथ रहें रौशनी के साथ 
- असर अकबराबादी

अगरचे ज़ोर हवाओं ने डाल रक्खा है 
मगर चराग़ ने लौ को संभाल रक्खा है 
- अहमद फ़राज़


वो दिन नहीं किरन से किरन में लगे जो आग
वो शब कहाँ चराग़ से जलते थे जब चराग़
- शकेब जलाली

इक चाँद तीरगी में समर रौशनी का था 
फिर भेद खुल गया वो भँवर रौशनी का था 
- मयंक अवस्थी



घुटन तो दिल की रही क़स्र-ए-मरमरीं में भी 
न रौशनी से हुआ कुछ न कुछ हवा से हुआ 
- ख़ालिद हसन क़ादिरी

नई सहर के हसीन सूरज तुझे ग़रीबों से वास्ता क्या 
जहाँ उजाला है सीम-ओ-ज़र का वहीं तिरी रौशनी मिलेगी 
- अबुल मुजाहिद ज़ाहिद

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे