Jokes Aaj Kal Ke Ladke Hindi Latest Jokes |
आजकल के लड़के...
.
पापा का फोन कुछ सेकेंड के बाद उठाते हैं...
.
ताकि उन्हें ये न लगे कि...
.
मोबाइल उनके हाथ में ही था...!!!
बीवी (रोज सुबह-सुबह पति से) - क्या खाएंगे आप?
.
.
.
पति (एक दिन गुस्से में) - ये सोफा, पलंग यहां से हटा लो,
मैं गुलाटियां खाऊंगा...!!!
लड़कियों का क्या है...
.
वो तो यूट्यूब पर रेसिपी देखकर पानीपुरी,
मोमोज सब बना लेंगी...!
.
असली परेशानी तो लड़कों को है, जिन्हें...
.
रजनीगंधा की रेसिपी ही नहीं मिल रही...!!!
पप्पू - दुपट्टा फंसा था आज पड़ोसन का
मेरे शर्ट की बाजू में...
गप्पू - अच्छा, फिर क्या हुआ?
पप्पू - बस वो छुड़ाने के लिए आने ही वाली थी
कि बटन ही टूट गया... निकम्मा दर्जी...!!!
Hindi Latest Jokes
पत्नी - खिड़की पर परदे लगवा दो,
नया पड़ोसी मुझे देखने की कोशिश करता है!
पति - एक बार उसे ठीक से देख लेने दो,
वो खुद ही परदे लगवा लेगा...!!!
पति - जब हमारी नई-नई शादी हुई थी, तब तुम
कितना तहजीब से बोलती थी... और अब?
.
.
.
पत्नी - पहले मैं रामायण देखती थी और अब
क्राइम पेट्रोल देखती हूं...!!!
एक महिला मॉल से बिस्कुट का पैकेट
चुराते हुए पकड़ी गई!!
जज ने कहा - तुमने तो बिस्कुट का पैकेट चुराया,
उसमें 10 बिस्कुट थे! इसलिए तुम्हें
10 दिन की जेल की सजा दी जाती है!!
तभी पीछे से महिला का पति चिल्लाया-
जज साहब, इसने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है...!!!
पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद
पूरी हो जाती थी...!
पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी
जैसे ही सिक्का डालने गई तो
पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई!
पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला- हे भगवान,
इतनी जल्दी सुन ली...!!!
पप्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा...
.
मुझे वो दो, जिसका मैं हकदार हूं...
.
.
फिर क्या...
लड़की ने धोखा दे दिया...!!!
पहला प्यार अपने आप हो जाता है...
.
फिर दूसरा पहला वाला भुलाने के लिए...
.
.
फिर तीसरा-चौथा...
.
बस आदत सी हो जाती है...!!!
हमने टेबल पर रखे पंखे से पूछा...
.
आप हमारे फैन हो?
.
.
उसने गर्दन इधर-उधर घुमा के
साफ मना कर दिया...!!!
पड़ोसन - आपकी नई बहू कैसी है ?
सास - बहुत मेहनत करती है, इतनी गर्मी में भी दिन-रात लगी रहती है,
कैंडी क्रश के 452 लेवल पर पहुंच गई है। व्हाट्सएप पर 25 ग्रुप चलाती है,
फेसबुक पर 5 हजार फ्रेंड और 10 हजार फॉलोवर हैं। 16 ग्रुप की एडमिन है
और 36 पेज चला रही है। सोच रही हूं सुबह दूध के साथ बादाम देना शरू कर दूं
और तरक्की करेगी।
पड़ोसन - बेहोश