पढ़िए मजेदार जोक्स Jokes, funny hindi jokes | husband wife jokes | girlfriend boyfriend jokes, |
पढ़िए मजेदार जोक्स पति ने कह दिया कुछ ऐसा कि फिर पत्नी ने जी भर के कूटा,
अमरूद खाते हुए कीड़ा नजर आ जाए तो
कोई चिंता की बात नहीं है...
.
.
चिंता की बात तो तब होती है,
जब कीड़ा आधा नजर आए...!!!
एक रैली में नारे लग रहे थे...
'हमारा नेता कैसा हो'
.
.
तभी पीछे से लड़कियां बोलीं...
.
.
'पिंक कलर का'
अब बताओ क्या करें...!!!
पत्नी - मैं दो घंटे के लिए बाहर जा रही हूं,
तुम्हें कुछ चाहिए?
.
.
पति - नहीं, इतना ही काफी है कि
तुम बाहर जा रही हो...!!!
फिर पत्नी ने जी भर के कूटा...
पढ़िए मजेदार जोक्स बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने उनके घर जाते थे...
पापा - कल रात घर क्यों नहीं आया?
पप्पू - जी, वो दोस्त के घर पढ़ाई कर रहा था!
पापा - तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी?
पप्पू - क्यों, क्या हुआ पापा?
पापा - नकमीने तेरी पढ़ाई खत्म हुए चार साल हो गए,
अब तो तू नौकरी करता है...!!!
बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने
उनके घर जाते थे...
तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा
निकलकर ऐसा घूरते थे
जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो!
इतने साल हो गए कुछ नही बदला...
बस बदलाव आया तो सिर्फ इतना कि
अब दोस्तों की बीवियां घूरती हैं...!!!
ऐसा ही चलता रहा तो मार्च-अप्रैल में होने वाले बच्चों के नाम होंगे......
सैनिटाइजर मिश्रा, लॉकडाउन गुप्ता, कोरोना बंसल,
कर्फ्यू पांडे और आइसोलेशन यादव।रजनीश, प्रयागराज
लॉकडाउन के चलते पब्लिक इतना सो चुकी है कि......
रात 1 बजे भी वॉट्सऐप स्टेटस लगाओ तो
30 लोग देख लेते हैं।नीरज, नोएडा
अगर आप घर में बोर हो रहे हों तो भी बाहर मत जाना......
क्योंकि बाहर पुलिसवाले भी बोर ही हो रहे हैं। शंकर, दिल्ली
जब पूरा परिवार रामायण देख रहा हो
और गलती से आपसे चैनल बदल जाए।...
पिताजी: असुर पैदा हुआ है घर में। पप्पू, आगरा
अगर यह लॉकडाउन ऐसे ही चलता रहा तो......
आने वाले दिनों में रविवार अपनी
इज्जत खो देगा।महेश, दिल्ली
पढ़िए मजेदार जोक्स Jokes, funny hindi jokes | husband wife jokes | girlfriend boyfriend jokes,