हार्ट अटैक
जैसी हालत होती है
.
.
जब कोई कहता है
तेरे बारे में एक बात
पता चली है...
English के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं....
.
जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो…
जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है कि
आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे तो इसमें..
चूना शब्द Silent होता है..@_@
दुकानदार: मैडम क्यों परेशान हो!
लड़की: मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!
दुकानदार: मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की: यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना...
दुकानदार बेहोश
बीवी (रोज सुबह-सुबह पति से) - क्या खाएंगे आप?
.
.
.
पति (एक दिन गुस्से में) - ये सोफा, पलंग यहां से हटा लो,
मैं गुलाटियां खाऊंगा...!!!
पेट तो घर में बैठे-बैठे खाने से भी बढ़ रहा है......
मतलब इसमें बाहर के समोसे,
बर्गर और पिज्जा का दोष नहीं था।
लॉकडाउन में इतना बोर हो चुका हूं कि मन करता है......
खुद को ही धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दूं।
लॉकडाउन के चलते जिसकी शादी टल गई है......कुदरत ने उन्हें पुनर्विचार का एक मौका दिया है। प्रवीण, गुरुग्राम
गप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया...
गप्पू - बोलो बेबी, क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड - मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस!
गप्पू - अरे एंबुलेंस क्यों?
गर्लफ्रेंड - पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...
जेलर - सुना है तुम शायर हो? कुछ सुनाओ फिर...
.
.
कैदी- गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खतम तुम्हारी...
.सीमा- क्यों?
रीमा- क्योंकि वह बीमार रहते हैं.. तो उनको रात में दवाई देने पड़ती है..
सीमा- तो तू नर्स रख ले
रीमा- नर्स रखी है तभी तो जगना पड़ता है...
वाइफ- देखिये जी वो आदमी शराब पीकर नाच रहा है.. कई सालों पहले मैंने इसको रिजेक्ट किया था
पति- इसी वजह से वो आज तक सेलिब्रेट कर रहा है..