Jokes Majedar | Chutkule Hindi Funny Jokes | Husband Wife Jokes In Hindi, Family Jokes |
एक दोस्त - आज कुछ तूफानी करते हैं!
.
दूसरा दोस्त - चल फिर...
.
भाभीजी को तेरी बाहरवाली के बारे में बताते हैं...!!!
आदमी ही आदमी का स्वभाव जानता है...
.
जैसे कि...
.
ग्राहक - एक लेडिज ड्रेस चाहिए!
.
दुकानदार - बीवी के लिए चाहिए या
कोई और अच्छी सी दिखाऊं...!!!
पहला दोस्त - खुशी और अफसोस की मिक्स फीलिंग कब आती है?
.
दूसरा दोस्त - मुझे क्या पता, तू ही बता दे।
.
पहला दोस्त - जब स्कूल में साथ पढ़ी हुई लड़की बोल दे कि
मैं उन दिनों तुमको बहुत पसंद करती थी...!!!
पेशंट :- डॉ. साहब,
मुझे बैठने में काफी तकलीफ हो रही है !!
डाक्टर :- कर्फ्यू देखने गए थे क्या?
पेशंट :- आप ने कैसे पहचाना ?
डॉक्टर आजकल वही पेशंट ज्यादा आ रहे हैं।
मार्च में पैदा होने वाले बच्चों के नाम ...
सैनेटाइज़र मिश्र,
लाकडाऊन गुप्ता,
मास्क शुक्ला,
आइसोलेशन यादव,
वुहान सक्सैना,
ग्लब्स खान,
जनताकर्फ्यू पांडे,
कोरोना बंसल
क़वारेंटाइन कोठारी
सबसे बढिय़ा तो
मरकज अली
वातावरण बिल्कुल शांत है , पैसे की जरूरत नही
टाइम खा रहे है और अगर ऐसा ही रहा तो कपड़ों की जरूरत भी नही रहेगी
सिर्फ 2 बरमुड़े और 2 बंडीयों से पूरा साल निकल जाएगा....
वातावरण इतना साफ की कार्बन डाइऑक्साइड का नामो निशान नहीं और साफ ऑक्सीजन ही लेंगे तो बीमार भी नहीं पड़ेंगे ,
मृत्युदर तो ना के बराबर कोरोना से मरे तो मरे बाकी एक्सीडेंट से कोई नहीं मरेगा , सारे झगड़े फसाद खतम
न कोई प्रेम का चक्कर, न किसी को किसी पर शक,
न शॉपिंग का चक्कर, न होटल या मूवी की फरमाइश......
न घूमने जाने की जरूरत....
न नई साड़ी की डिमांड न ज्वैलरी खरीदने की जिद्द सब कुछ ठीक ही चल रहा है
सही कहते थे लोग की राम राज आएगा
सच
रामराज आ गया है...
22मार्च को घंटी बजा दी,
5 अप्रैल को दीया जला लेंगे और
प्रसाद तो रोज पुलिस बांट ही रही है...
जिनको शिकायत थी,
कि नींद पूरी ना होने से डार्क सर्कल हो रहे हैं ..
उनका सो सो के मुंह सूज चुका है...
सोनी टीवी वाले सूर्यवंशम नहीं दिखा रहे है,
क्योंकि हीरा ठाकुर की बसें बंद है
और
उसकी कलेक्टर पत्नी कोरोना नियंत्रण की ड्यूटी पर है।
हिन्दी अध्यापक - वैलेंटाइन का विलोम शब्द क्या है?
छात्र - क्वॉरेंटाइन!
अध्यापक- वो कैसे ?
छात्र - वैलेंटाइन में दो व्यक्ति चिपक कर बैठते हैं और क्वॉरेंटाइन में दूर - दूर बैठते हैं।
सभी दोस्तों से निवेदन है ...
कि वे अपने बाल काले करवा लें...
क्योंकि ...
स्थिति बिगड़ने पर सरकार......
बुढ्ढों का इलाज नहीं कराएगी ।
एक व्यक्ति कोरोना से मर गया.. परलोक
जाकर प्रभु से पूँछा- “प्रभु हमको काहे नही बचाने आए?”
वो बोले - “गधे! कभी पीएम बनकर, कभी सीएम बनकर, कभी पुलिस बनकर कभी नगर निगम कर्मचारी बन कर 20 बार तुझे बताने के लिए आया था कि घर में बैठ जा, बच जाएगा। अब तू कौन सा अर्जुन है जो तुझे
विराट रूप दिखाता!”