Kanika Kapoor | Discharged From SGPGIMS, Lucknow After The Sixth Covid 19 कनिका कपूर ने कोरोना को दी मात,
![]() |
Kanika Kapoor | Discharged From SGPGIMS, Lucknow After The Sixth Covid 19 कनिका कपूर ने कोरोना को दी मात, |
Kanika Kapoor कनिका कपूर ने कोरोना को दी मात, छठी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मिली घर जाने की इजाजत
एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है तो वहीं कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जहां पर कोरोना को मात दी जा रही है। ऐसे ही लिस्ट में अब सिंगर कनिका कपूर का नाम भी जुड़ गया है। सिंगर कनिका कपूर के फैंस और परिजन के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कनिका कपूर की छटी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव है।
बता दें कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) लखनऊ से कोरोना के छठे टेस्ट के नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। याद दिला दें कि 20 मार्च को कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई चल रहा था।
याद दिला दें कि कनिका कपूर कोरोना संक्रमित हैं, इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी थी। हालांकि बाद में किसी वजह से खुद कनिका ने अपना वो पोस्ट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक वो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ पार्टीज में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया भी दो हिस्सों में बंटा दिखाए दे रहा था। एक पक्ष जहां जमकर कनिका को ट्रोल कर रहा था तो वहीं सोनम कपूर जैसे कुछ सितारे कनिका के पक्ष में भी बात कर रहे थे।
गौरतलब है कि कनिका ने पंजाबी इंडस्ट्री के साथ ही साथ बॉलीवुड में भी कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है। कनिका की हिट लिस्ट में लवली( हैप्पी न्यू ईयर), कमली ( हैप्पी न्यू ईयर), चिटिया कलाइयां (रॉय), देसी लुक (एक पहेली लीला), नचां फराटे (ऑल इज वेल), जुगनी पीके टाइट है (किस किसको प्यार करूं), जब छाये तेरा जादू (मैं और चार्ल्स) और प्रेमिका (दिलवाले) सहित कई गानें शामिल हैं।