Latest Hindi Jokes Whatsapp Status Chutkule Girl Boy Jokes Husband Wife Jokes Latest |
पति : तुम कहाँ हो?
श्रीमती : आप के दिल में हूं !☺️
पति : तुम्हें कितनी बार समझाया है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मत जाया करो।।
😜😝😂😂
पप्पू परेशान सा बैठा हुआ था...
तभी गप्पू ने पूछा - क्या हुआ भाई?
पप्पू - यार पता नहीं वो कौन से लोग हैं,
जिनके सपनों में राजकुमारी या हसीनाएं आती हैं...
मेरे सपनों में तो मैं कभी मर जाता हूं,
कभी गहरी खाई में गिर जाता हूं,
कभी मुझे भूत उठा के ले जाते हैं...!!!
एक पत्नी की व्यथा...
मेरे पतिदेव भी 'कौन बनेगा करोड़पति' के अमिताभ बच्चन
से कम नहीं हैं...
.
जब भी पैसा मांगो...
.
बोलते हैं- 'क्या करेंगी आप इतनी धनराशि का'...!!!
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति - अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी - मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...!!!
जो लड़के 36 आएंगी 36 जाएंगी वाले स्टेटस डालते थे...
.
उनकी मां आज ज्योतिष से पूछ रही थी...
.
बेटा 37 का हो गया...
.
बहू कब आएगी...!!!
टीचर - पढ़ाई करो पढ़ाई...
.
.
.
बच्चा - सर, पढ़ाई तो वो करते हैं,
जिन्हें बैंक में नौकरी करनी हो...
हम तो लोन लेंगे लोन...!!!
हर शादीशुदा मर्द उदास हो कर दोस्तों से कहता है...
.
.
कुछ नहीं यार तेरी भाभी से कहा सुनी हो गई...
.
.
जबकि उसने सिर्फ सुनी होती है, कहा कुछ नहीं होता...!!!
पत्नी आईसीयू में थी।
पति का रो-रोकर बुरा हाल था।
डॉक्टर बोला - हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर
वह कुछ बोल ही नहीं पा रही है। शायद कोमा में है।
अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।
पति बोल उठा - सिर्फ 40 की ही तो है अभी...
तभी एक चमत्कार दिखा। दिल की धड़कन बढ़ने लगी,
पत्नी की ऊंगली हिली, होंठ हिले और आवाज आई-
36 की...!!
गप्पू भगवान से : भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते 1000 रुपए मिल जाएं तो मैं पक्का आपके चरणों 500 रुपए चढ़ा दूंगा..
कुछ दूर जाने पर गप्पू को 500 रुपए का नोट मिला....
गप्पू : प्रभु आपको इतना भी भरोसा न था जो अपना हिस्सा पहले ही काट लिया...