Lenovo A7 Smartphone Launched Know Price and Offer |
Lenovo A7 दो कैमरे के साथ हुआ लॉन्च,
टेक कंपनी लेनोवो ने ए सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन ए7 (Lenovo A7) को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 4,000 एमएएच की बैटरी और शानदार कैमरे का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी यूजर्स को 416 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी जल्द लेनोवो ए7 स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य देशों में पेश करेगी।
Lenovo A7 की स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.09 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720X1560 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में स्मूथ वर्किंग के लिए Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, अभी तक रैम और स्टोरेज की जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Lenovo A7 का कैमरा
यूजर्स को इस फोन के रियर पैनल में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिला है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
Lenovo A7 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Lenovo A7 की कीमत
कंपनी ने अब तक लेनोवो ए7 स्मार्टफोन की कीमत का एलान नहीं किया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये के आसपास होगी।