मलाइका अरोड़ा और कटरीना कैफ ने पहनी एक जैसी ड्रेस, देखिए किसकी स्टाइल है बेहतरीन |
मलाइका अरोड़ा जहां बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं वहीं कटरीना कैफ का ग्लैमरस अंदाज लोगों को लुभाता है। ऐसे में जब दोनों अदाकाराएं एक जैसे कपड़ों में दिखें तो फैंस की मुश्किलें तो बढ़ ही जाएंगी। मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस रूटीन को लेकर काफी सख्त रहती हैं तो वहीं कटरीना भी फिगर की देखभाल करती हैं। मलाइका अक्सर ही स्पोर्ट्स वियर में जिम के बाहर स्पॉट हो जाती हैं। इस लॉकडाउन में कटरीना अपने फैंस को घर पर ही फिट रहने के तरीके बताती नजर आ चुकी हैं। इस बार कपड़ों के मामले में दोनों की पसंद एक नजर आईं और मलाइका और कटरीना एक जैसे कपड़ों को पहने नजर आईं। आगे की स्लाइड में देखिए किसका लुक ज्यादा ग्लैमरस नजर आया।
मशहूर स्पोर्ट्स वियर कंपनी रिबॉक ने स्पोर्ट्स वियर की नई रेंज कुछ दिनों पहले निकाली थी। जिसे दोनों ही हसीनाएं इंडोर्स करती नजर आ रहीं थीं। रिबॉक के इस विशेष कलेक्शन की कीमत भी काफी खास है। रिबॉक की वेबसाइट पर इस जिमवियर की कीमत भी लिखी है जिसमें टॉप की कीमत करीब 5,194 रुपये तो वहीं टाइट्स की कीमत 9,652 रुपये हो जो कि जिमवियर के रूप में काफी महंगी।
इस न्यूड शेड के जिमवियर को मलाइका अरोड़ा और कटरीना कैफ एक ही दिन इंडोर्स करती नजर आईं थी। जिसमें से मलाइका इस न्यूड शेड के जिमवियर को पहन जिम के बाहर स्पॉट हुईं थीं। वहीं कटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट को शेयर किया था। जिसमें वो यहीं जिमवियर पहनी नजर आ रही हैं।
परफेक्ट फिगर दिखाते इस जिमवियर में दोनों का लुक ही गजब का नजर आ रहा था। जिसे देख किसी एक को पसंद करना मुश्किल है। हालांकि मलाइका को इस न्यूड शेड वियर में देख बहुत से लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लेकिन मलाइका की परफेक्ट फिगर इस ड्रेस में साफ नजर आ रही थी।
बता दें कि लॉकडाउन के इस समय में मलाइका घर पर परिवार के साथ समय बिता रही हैं और कुकिंग में हाथ भी आजमा रही हैं। जिसकी तस्वीरें अक्सर ही इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।