Oppo Find X2 Lite स्मार्टफोन से उठा पर्दा, बैक पैनल में मिलेंगे चार कैमरे |
चीनी टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) ने फाइंड एक्स2 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन फाइंड एक्स2 लाइट (Oppo Find X2 Lite) को पुर्तगाल में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को लेटेस्ट ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी, दमदार प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में चार कैमरे दिए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फाइंड एक्स2 लाइट की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
Oppo Find X2 Lite की कीमत
कंपनी ने ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट की कीमत का एलान नहीं किया है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया हैं कि इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बाजार में उतारा जाएगा और इसकी कीमत 40,000 रुपये के आसपास होगी।
Oppo Find X2 Lite की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का ओएलईडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसके साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Oppo Find X2 Lite का कैमरा
ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल लेस, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद हैं। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo Find X2 Lite की बैटरी
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 4,025 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।