People are doing these special things related to food and recipes on Google:, Google पर फूड और रेसिपी से जुड़ी इन खास चीजों को लोग कर रहे हैं Search
food and recipes on Google |
लॉकडाउन के समय लोग सबसे ज्यादा किचन में नजर आ रहे हैं.सेलेब्रिटीज से लेकर आम लोग तक इस समय किचन में फूड आइटम्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लॉकडाउन जारी है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए घरों में बंद हैं. ऐसे में कई लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो कुछ लोग अपना खाली समय क्रिएटिव काम करने, किचन में कुकिंग करने और परिवार के साथ मस्ती करने में बिता रहे हैं.
इस समय सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोग गूगल पर कई तरह की चीजें सर्च करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन के समय लोग सबसे ज्यादा किचन में नजर आ रहे हैं. सेलेब्रिटीज से लेकर आम लोग तक इस समय किचन में फूड आइटम्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग कुकिंग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बीच लोग गूगल पर फूड और रेसिपी से जुड़ी जिन बातों को सर्च कर रहे हैं वो हैं- डलगोना कॉफी, डलगोना कॉफी रेसिपी, डलगोना रेसिप एट होम, डलगोना रेसिपी इन हिंदी, पिज्जा रेसिपी वीडियो और पानीपुरी रेसिपी.
डलगोना कॉफी के बारे में खोज
लॉकडाउन के समय में घर में बोर हो रहे लोग इस समय गूगल पर ज्यादा से ज्यादा फूड रेसिपी सर्च कर रहे हैं. आपको बता दें कि इन रेसिपी में सबसे ज्यादा डलगोना कॉफी के बारे में खोज की जा रही है. लोग जानना चाहते हैं कि डलगोना कॉफी आखिर क्या चीज है, इसकी रेसिपी क्या है और इसे घर पर कैसे बनाया जा सकता है. पिछले कुछ समय से गूगल पर डलगोना कॉफी काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही थी. वहीं कुछ लोग इस कॉफी की रेसिपी को हिंदी में भी सर्च कर रहे हैं.
पिज्जा और पानीपुरी की रेसिपी हो रही सर्च
डलगोना कॉफी को एक खास तरीके से बनाया जाता है और यह गर्मी के दिनों में पेट को ठंडक पहुंचाती है. वहीं डलगोना कॉफी के बाद लोग सबसे ज्यादा पिज्जा और पानीपुरी की रेसिपी सर्च कर रहे हैं. दरअसल लॉकडाउन के चलते सभी रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं. यहां तक कि खाने की ऑनलाइन डिलीवरी भी बंद है. ऐसे में लोग पिज्जा और पानीपुरी को खूब मिस कर रहे हैं.
रेसिपी के वीडियो हो रहे सर्च
लोगों का मानना है कि ये दोनों ही चीजें काफी ज्यादा फेमस हैं और इसे हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं. खासतौर पर बच्चों को पिज्जा खूब पसंद आता है और महिलाओं को पानीपुरी. अब लोग घर पर ही इन्हें बनाने के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटे हैं. कुछ लोग इन रेसिपी के वीडियोज भी सर्च कर रहे हैं ताकि घर पर बड़ी ही आसानी से इन्हें बनाया जा सके.