iPhone 12 | बड़े डिस्प्ले और छोटे नॉच के साथ हो सकता है लॉन्च, ट्वीट से मिली जानकारी
अमेरिकी टेक कंपनी एपल (Apple) ने हाल ही में किफायती आईफोन एसई2 (iPhone SE2) को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी एक और दमदार स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है, जिसका नाम आईफोन 12 सीरीज है। इस बात की जानकारी एक बार फिर से मश्हूर टिप्सटर जॉन प्रोसर के ट्विटर अकाउंट से मिली है। दरअसल, जॉन प्रोसर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आईफोन 12 प्रो से जुड़े कुछ स्कैच शेयर किए हैं, जिनसे फोन की नई जानकारी सामने आई है।
जोस प्रोसर ने शेयर किए स्कैच
टेक टिप्सटर जॉन प्रोसर ने आईफोन 12 प्रो के कुछ स्कैच शेयर किए हैं, जिनमें फोन की स्क्रीन को देखा जा सकता है। इन स्कैच के मुताबिक, यूजर्स को आईफोन 12 में छोटे नॉच के साथ बड़ी स्क्रीन मिलेगी। इसके साथ ही स्क्रीन में ट्रू डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। हालांकि, एपल ने अभी तक आईफोन 12 को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।
Here you go, internet. 😏 pic.twitter.com/REfSw28KSX— Jon Prosser (@jon_prosser) April 20, 2020
आईफोन 12 का आईफोन 4 या 5 जैसा होगा डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी आईफोन 12 प्रो को आईफोन 4 या 5 का डिजाइन देकर बाजार में पेश करेगी। इसके अलावा यूजर्स को आईफोन 12 प्रो में 6.1 इंच और आईफोन 12 मैक्स में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन के बेजल काफी पतले होंगे और इसमें फ्लैट ग्लास मिलने की उम्मीद है।
एयरपॉड्स और मैकबुक प्रो जल्द होंगे लॉन्च
एपल इसके अलावा एयरपॉड्स और मैकबुक प्रो को अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात की भी जानकारी टिप्सटर जॉन प्रोसर ने दी थी। प्रोसर के मुताबिक, एपल नई तकनीक वाले एयरपॉड्स और मैकबुक प्रो लैपटॉप को अगले महीने बाजार में पेश करेगा। लेकिन, कंपनी ने इन दोनों डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर अब तक घोषणा नहीं की है।