Shahrukh Khan | Salman Khan, Karan Arjun |
25 साल बाद खुला राज 'करण-अर्जुन' के लिए शाहरुख और सलमान नहीं थे निर्देशक की पहली पसंद,
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) ने कई फिल्में एक साथ कीं। इन सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म 'करण-अर्जुन' (Karan Arjun) रही। ये फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए भले ही 25 साल हो गए हों लेकिन इस फिल्म को जब भी देखो तो हर बार उतनी ही अच्छी लगती है जितनी कि पहली बार लगी थी। आगे की स्लाइड में हम आपको इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा।
'करण-अर्जुन' में सलमान और शाहरुख ने अपने अभिनय से धमाल मचा दिया था। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि ये दोनों खान निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे। बॉलीवुड लाइफ वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक राकेश रोशन ने शाहरुख और सलमान से पहले बॉलीवुड के दो सगे भाइयों से संपर्क किया था। हालांकि इन दोनों भाइयों ने इस फिल्म को करने से उस वक्त इनकार कर दिया था।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये दोनों सगे भाई कौन थे जिन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। ये दोनों भाई कोई और नहीं धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल थे। रिपोर्ट के मुताबिक जब 'करण-अर्जुन' बन रही थी तब बॉबी देओल बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे थे। बॉबी की पहली फिल्म 'बरसात' थी लिहाजा वो उसी फिल्म में व्यस्त थे। खबरों की मानें तो सनी को ये ऑफर इसलिए समझ नहीं आया क्योंकि वो अपने भाई के डेब्यू के वक्त कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहते थे।
बॉबी की पहली फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि उनका करियर भाई सनी देओल की तरह शानदार नहीं रहा। बरसात के बाद बॉबी की कई फिल्में आईं लेकिन कुछ को छोड़कर बाकी फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद फिल्म में बॉबी मुख्य कलाकर की बजाय साइड रोल में नजर आने लगे। 'करण-अर्जुन' की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया था।
इसमें शाहरुख और सलमान के अलावा अमरीश पुरी, ममता कुलकर्णी, राखी, काजोल, रंजीत और जॉनी लीवर के अलावा कई और कलाकार थे। करण अर्जुन के अलावा शाहरुख सलमान कई फिल्मों में एक साथ दिखे। ये फिल्में 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'कुछ कुछ होता है' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' हैं।