![]() |
Sonakshi Sinha Is Fed Up Of Internet Water Army सोनाक्षी ने वाटरआर्मी की वजह से किया सोशल मीडिया |
सोनाक्षी ने वाटरआर्मी की वजह से किया सोशल मीडिया से दूर रहने का एलान, बोलीं- 'फोन ही सब कुछ नहीं'
कोरोना काल में एकदम से सक्रिय हुईं मुंबई शहर की वाटरआर्मी से फिल्मी सितारे खासकर अभिनेत्रियां तंग आ गई हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने तो बाकायदा इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी है। वहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इसके चलते सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इन दिनों फिल्म जगत के मशहूर सितारों के खेमों के लोग एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए इन वाटरआर्मी की मदद ले रहे हैं।
दान बताने की बात नहीं
मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरह ही सोनाक्षी का भी ये मानना है कि दान और मदद करने का अपना-अपना तरीका होता है। कोई सार्वजनिक तौर पर इसकी जानकारी साझा करता है ताकि कुछ और लोगों को प्रेरित कर सकें। हालांकि वह दान करने के बाद इसके बारे में दूसरों को अवगत कराने में विश्वास नहीं करती हैं।
फेक कंटेंट की भरमार
सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, 'वक्त बहुत ही तेजी से बदल गया है। मुझे लगता है कि फोन को इस्तेमाल करने में अधिक समय नहीं देना चाहिए। सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें जो साझा की जाती हैं या फिर जिनपर प्रतिक्रिया दी जाती हैं वह फेक होती हैं। अब समय आ गया है कि हमें मानसिक तौर पर इससे दूरी बनाए रखें। जिदंगी में फोन के अलावा भी करने के लिए बहुत कुछ है।'
क्या है वाटरआर्मी
सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर मशहूर लोगों को निशाना बनाने वालों की मंडली जब साजिशन काम करती है तो वह वाटरआर्मी कहलाती है। इन लोगों का कोई चेहरा नहीं होता और चूंकि ये पैसा लेकर किसी के भी समर्थक या विरोधी बन सकते हैं, इसलिए इनका नाम पड़ा वाटरआर्मी। ऐसी वाटर आर्मी से सोनाक्षी सिन्हा सहित कई सितारे परेशान हैं।
वैसे बात अभिनेत्री के फिल्मी करियर की करें तो फिल्म दबंग में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म के साथ ही साथ सोनाक्षी भी दर्शकों को काफी पसंद आई थीं। उसके बाद सोनाक्षी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं, हालांकि पिछले कुछ वक्त से सोनाक्षी के खाते में कोई हिट फिल्म नहीं आई है।