PM Funds Shahrukh Khan Gave |
ट्विटर पर यूजर ने पूछा- सही बताना कितना दिया पीएम फंड में? शाहरुख ने दिया ये जवाब
किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं। भले ही वो कुछ समय से फिल्मों में न दिखाई दिए हों लेकिन कहीं से भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। शाहरुख एक्टिंग के अलावा अपनी दरियादिली और हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर है। अक्सर वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से संवाद करते हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा, इस दौरान फैंस ने उनसे कई अजीबोगरीब सवाल पूछे।
फैंस के सवालों पर शाहरुख ने मजेदार तरीके से उनका जवाब दिया। इन सवालों के बीच एक यूजर ने शाहरुख से उनके डोनेशन के बारे में सवाल पूछा। यूजर ने लिखा- 'शाहरुख सर सही बताना कितना दिया पीएम फंड में?' शाहरुख ने जवाब में लिखा- 'सच में...खजांची है क्या?'
Really...khajanchi hai kya??!! https://t.co/kXn9nyrAtz— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
एक फैन ने शाहरुख खान से कोरोना पर बनाए सलमान खान के गाने के बारे में भी पूछा। उसने लिखा, 'सलमान खान ने अपना नया गाना करोना ना रिलीज किया है। इस गाने को खुद सलमान ने ही गाया है। क्या आपने वो गाना सुना?' शाहरुख ने जवाब दिया- 'भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है।'
एक और यूजर ने पूछा- 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस के प्रभाव को कैसे देखते हैं? क्या आपको लगता है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक अलग दुनिया होगी?' जवाब में शाहरुख ने लिखा- 'मुझे लगता है कि हम सभी को पॉज दबाना होगा...फिर रिसेट करें और तब प्ले करके दुनिया को आगे बढ़ाएं।'
एक फैन पूछा- सर आप को इतने लोग भला बुरा कहते है फिर भी आप ऐसे कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हो? इसके जवाब शाहरुख ने बहुत ही होशियारी के साथ दिया। उन्होंने लिखा- 'बापू जी ने सिखाया था..बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो । उसी का पालन करता हूं आज तक।'
बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों कोरोना वायरस से जंग में खुलकर देश की मदद कर रहे हैं। उन्होंने पीएम केयर फंड के अलावा और कई संस्थाओं में आर्थिक सहायता दी है। इसके साथ ही 25000 PPE किट और रोटी बैंक के लिए शाहरुख ने मदद दी है। साथ ही सड़क पर घूमने वाले जानवरों को लेकर भी उन्होंने लोगों से खाना खिलाने और उनका ख्याल रखने की अपील की है।