सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Carry Minati | Gets Emotional In His Latest Video And Appeal Viewers, वीडियो हटाए जाने पर ​इमोशनल हुए कैरी मिनाती, फैंस से की यह अपील - hindi shayari h


वीडियो हटाए जाने पर ​इमोशनल हुए कैरी मिनाती, फैंस से की यह अपील

वीडियो हटाए जाने पर ​इमोशनल हुए कैरी मिनाती, फैंस से की यह अपील

वीडियो डिलीट होने के बाद कैरी मिनाती (अजय नागर) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कैरी ने वीडियो जारी कर लोगों से एक अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि अपनी धारणाओं को काबू में रखें और धारणाओं को फैक्ट्स के साथ ना मिलाएं।





पिछले महीने भर से इंटरनेट पर टिकटॉक vs यूट्यूब का मामला ट्रेंड में है। इस मामले को खत्म करने के लिए कैरी मिनाती (Ajey Nagar) ने Youtube vs Tiktok: The End नाम से एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो ने यूट्यूब को हिलाकर रख दिया। कैरी के रेकॉर्डतोड़ वीडियो को 7 करोड़ बार देखा गया और 1 करोड़ से करीब लोगों ने लाइक किया। इसके साथ ही यह वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो बन गया था।



मामले में मोड़ तब आया जब यूट्यूब ने कैरी के वीडियो को यह कहकर अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया 'यह वीडियो यूट्यूब की हैरेसमेंट और बुलइंग पॉलिसी के खिलाफ है।' इसके बाद कई बड़े यूट्यूबर्स, स्टार्स कैरी के साथ आ गए। यहां तक कि ट्विटर पर #JusticeForCarry पूरी दुनिया में ट्रेंड बन गया। हालांकि यह वीडियो वापस नहीं आ पाया।





अब कैरी ने अपने फैंस और बाकी लोगों के सामने एक वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा है। कैरी ने एक STOP MAKING ASSUMPTIONS नाम का एक वीडियो जारी किया है। इसमें कैरी अपने फैंस और बाकी लोगों से कहते हैं कि धारणाएं मत बनाइए और वीडियो को उसी के कॉन्टेक्स्ट में देखिए। आगे कैरी कहते हैं, 'मैं काफी दुखी था कि वीडियो हट चुकी है। मुझे अभी तक पता नहीं चला है कि किस कारण या डायलॉग के कारण वीडियो हटा है। मैं देख रहा हूं कि लोग मेरे डायलॉग्स का गलत मतलब दिखाकर पेश कर रहे हैं।'





इस वीडियो में कैरी काफी दुखी लग रहे हैं। उनके चेहरे पर वीडियो हटने का दुख साफतौर पर देखा जा सकता है। वीडियो के आखिर में वह कहते हैं, 'प्लीज, अपनी धारणा को फैक्ट्स मत समझिए। मुझे खुद नहीं पता कि किस डायलॉग के कारण वीडियो हटा है तो प्लीज अपनी तरफ से कोई धारणा मत बनाइए और पूरा कॉन्टेक्स्ट समझिए।' इस वीडियो को भी लोगों ने भरपूर प्यार दिया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 23 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं और 5.3 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। इसी स्पीड से लाइक्स मिलते रहे तो यह वीडियो यूट्यूब पर भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो बन जाएगा।





कैरी मिनाती का नया वीडियो आने के बाद कई लोगों ने कैरी के समर्थन में ट्वीट किए। सिंगर गुरु रंधावा ने लिखा, 'मुझे लगता है कि कैरी मिनाती का यह वीडियो अभी तक के दुनिया के किसी भी क्रिएटर्स के बनाए रेकॉर्ड्स तोड़ देगा। यह सभी भारतीयों के लिए एक गर्व का पल है। तुम्हारे अगली क्रिएशन के लिए शुभकामनाएं।' आपको बता दें कि यूट्यूब ने कैरी मिनाती के साथ-साथ रोस्टर एलविश यादव, लक्ष्य चौधरी के रोस्ट वीडियो भी हटा दिए थे। इनमें से एलविश यादव का वीडियो वापस आ गया है।





 





वीडियो डिलीट होने पर इमोशनल हुए कैरी मिनाती
पिछले महीने भर से इंटरनेट पर टिकटॉक vs यूट्यूब का मामला ट्रेंड में है। इस मामले को खत्म करने के लिए कैरी मिनाती (Ajey Nagar) ने Youtube vs Tiktok: The End नाम से एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो ने यूट्यूब को हिलाकर रख दिया। कैरी के रेकॉर्डतोड़ वीडियो को 7 करोड़ बार देखा गया और 1 करोड़ से करीब लोगों ने लाइक किया। इसके साथ ही यह वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो बन गया था।






मामले में मोड़ तब आया जब यूट्यूब ने कैरी के वीडियो को यह कहकर अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया 'यह वीडियो यूट्यूब की हैरेसमेंट और बुलइंग पॉलिसी के खिलाफ है।' इसके बाद कई बड़े यूट्यूबर्स, स्टार्स कैरी के साथ आ गए। यहां तक कि ट्विटर पर #JusticeForCarry पूरी दुनिया में ट्रेंड बन गया। हालांकि यह वीडियो वापस नहीं आ पाया।




 
कैरी का हटाया गया वीडियो hindi shayari h
अब कैरी ने अपने फैंस और बाकी लोगों के सामने एक वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा है। कैरी ने एक STOP MAKING ASSUMPTIONS नाम का एक वीडियो जारी किया है। इसमें कैरी अपने फैंस और बाकी लोगों से कहते हैं कि धारणाएं मत बनाइए और वीडियो को उसी के कॉन्टेक्स्ट में देखिए। आगे कैरी कहते हैं, 'मैं काफी दुखी था कि वीडियो हट चुकी है। मुझे अभी तक पता नहीं चला है कि किस कारण या डायलॉग के कारण वीडियो हटा है। मैं देख रहा हूं कि लोग मेरे डायलॉग्स का गलत मतलब दिखाकर पेश कर रहे हैं।'






असफलता से हार नहीं मानी और फिर एक नया यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वह कई स्टार्स की मिमिक्री करते थे और इसका नाम 'सनी देओल' रखा और बाद में बदलकर 'कैरी देओल' कर दिया। वह चर्चा में तब आए जब उन्होंने जानेमाने यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया। इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े। फिलहाल वह भारत के जान-माने यूट्यूबर्स में एक हैं। यहां तक कि साल 2019 में नामी मैगजीन टाइम्स ने उन्हें अपनी 'नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019' की लिस्ट में जगह दी थी। उनका एक और चैनल है जिस पर वह रोज लाइव आकर गेम खेलते और चिटचैट करते हैं।







 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे