एलान पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़ - हिन्दी शायरी एच |
एलान पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़. Read more about elaan shayari, elaan sher, urdu sher on hindi shayari h shayari.
शायद कि मेरी मौत का एलान हो चुका
अब मुझ पे कोई वार नहीं कर रहे हैं लोग
- इसहाक़ विरदग
रह के ख़ामोश भी एलान बहुत करता है
आइना चेहरों का नुक़सान बहुत करता है
- सौलत ज़ैदी
Hindi elaan shayari,
हमारी हार का एलान होगा
अगर हम लोग थक कर बैठते हैं
राज़िक़ अंसारी
भीग जाना मुझे भी आता है
एक एलान बारिशों के लिए
- वसीम ताशिफ़
Hindi elaan sher,
धूप के साए में चुप साधे हुए
कर रहे हो अम्न का एलान क्या
- आदिल हयात
मौसम ख़िज़ाँ का रास कब आया हमें 'शुजाअ'
जब आमद-ए-बहार का एलान हो चुका
- शुजा ख़ावर
ऐलान शेर,
साँस रुक जाती थी लहजे में कसक होती थी
जिस समय कूच के एलान हुआ करते थे
- आसिम बख़्शी
जिस्म की सतह पे तूफ़ान किया जाएगा
अपने होने का फिर एलान किया जाएगा
- सालिम सलीम
वो एक हाथ बढ़ाएगा तुझ को पा लेगा
सो देख सब्र का एलान भी ज़ियादा नहीं
- विपुल कुमार
एलान शायरी,