Hindi Jokes Doctor Jokes Family Jokes Husband Wife Jokes Pappu जोक्स: मरीज डॉक्टर साहब, शराब नहीं छूट रही है - Hindi Shayari H
Hindi Jokes Doctor Jokes |
Hindi Jokes Doctor Jokes Family Jokes Husband Wife Jokes Pappu जोक्स: मरीज डॉक्टर साहब, शराब नहीं छूट रही है - Hindi Shayari H
पप्पू - आज रात मैं नहीं सोऊंगा!
.
गप्पू - क्यों?
.
पप्पू - क्योंकि कल रात में सपने में
मेरी किसी से लड़ाई हो गई थी,
आज वो अपने बंदे लेकर आएगा...
मार थोड़ी खानी है...!!!
पत्नी - मोहब्बत अगर अंधी होती है तो
फिर शादी क्या है?
.
.
पति - आंखों का ऑपरेशन...!!
बॉस - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
.
पप्पू - हां सर...
.
बॉस - कुछ बोल के दिखाओ!
.
पप्पू - डुगना लागान डेना पड़ेगा बुवन...!!!
बॉस बेहोश...
रिंकी: पिंकी तुम तो क्लास की टॉपर स्टूडेंट थीं ना?
पिंकी: हां तो?
रिंकी: नहीं बस यही पूछना था कि तुम एग्जाम में आंसर छिपाती थीं
तो कोरोना की वैक्सीन ढूंढ ली क्या?
Hindi Jokes Rinki
मरीज: डॉक्टर साहब,
शराब नहीं छूट रही है।...
डॉक्टर: एक बार शादी कर लो।
इलायची भी पूछकर खाओगे।
Hindi jokes doctor
कैसा अजीब समय आ गया है।
5-7 रिश्तेदारों को फोन किया......
एक ने भी नहीं पूछा कि कब आ रहे हो मिलने।
सभी शिक्षक सावधान हो जाएं
और बाहर ना घूमें......
क्या पता आपका पीटा गया
स्टूडेंट पुलिस में भर्ती हो गया हो।
Hindi jokes teacher and student
आज का ज्ञान...
.
जब पाप का घड़ा भर जाए तो...
.
.
घड़ा हटाकर ड्रम लगा देना चाहिए...!!!
Hindi jokes
पति - मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है,
जल्दी से एंबुलेंस के लिए फोन करो!
.
.
पत्नी - हां लगाती हूं, अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ?
.
पति - रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है...!!!
Hindi jokes husband wife
पत्नी - अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी
शादी हो जाती, तो भी इतना दुखी नहीं होती,
जितनी तुम्हारे साथ हूं!
.
.
पति (हंसकर) - पगली... खून के रिश्तों में
कहां शादी होती है...!!!
इसे कहते हैं नहले पे दहला...!
Latest hindi jokes husband wife
इंजीनियरिंग का फॉर्म भरते हुए छात्र ने
पास खड़े चौकीदार से पूछा-
ये कॉलेज कैसा है?
.
.
चौकीदार - बहुत बढ़िया है... हमने भी
यही से इंजीनियरिंग की है...!!!
डॉक्टर - बच्चे को पानी पिलाने से पहले
उसे उबाल लें...!
.
.
.
पप्पू - डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा
मर तो नहीं जाएगा...!!!
गरीबो राशन मिला
अमीरो को मिली रिबेट
मिडिल क्लास तुम टीवी देखो
तुमको मिली डेबिट
लड़की आधे घंटे से मोबाइल के कैमरे को
दुपट्टे से घिस रही थी...
.
.
तब तक किसी ने बोल दिया-
शक्ल पर भी कपड़ा मार कर ट्राई कर ले...!!!