![]() |
Nawazuddin Siddiqui Upcoming |
Hindi Shayari Bollywood Webseries After Ghoomketu Nawazuddin Siddiqui Upcoming दो और फिल्में चलीं ओटीटी की राह पर, घूमकेतू के प्रदर्शन पर टिकीं सबकी निगाहें
कोरोना काल के बाद समाज, सियासत और सिनेमा सब बदलने वाला है। सिनेमा के तमाम दिग्गज जो कल तक फिल्म निर्माताओं को खूब चक्कर लगवाते दिख रहे थे, उनकी फिल्में लॉकडाउन खुलने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में अगले साल तक नहीं हैं। ये भी हो सकता है कि मोतीचूर चकनाचूर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आखिरी फिल्म बनकर रह जाए। क्योंकि, शुक्रवार को उनकी फिल्म घूमकेतू के ओटीटी पर रिलीज होने के बाद उनकी बाकी फिल्मों के भी अब ओटीटी पर ही रिलीज होने के आसार दिखने लगे हैं।
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का करियर ढलान पर है और उनके बड़े पर्दे पर दिखने के दिन अब लद चुके हैं। शुक्रवार को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी फिल्म 'घूमकेतू' की रिलीज के साथ खबर ये भी है कि उनकी दो और फिल्में 'बोले चूड़ियां' और 'रात अकेली है' भी ओटीटी के ही रास्ते चल पड़ी हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही फिल्में पूरी हो चुकी हैं और इन्हें सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तारीख मिल पाना कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद बहुत मुश्किल है।
फिल्म 'बोले चूड़ियां' के सह निर्माता राजेश भाटिया का कहना है कि सिनेमाघर किसी भी फिल्म का अच्छे से अनुभव करने का सबसे बढ़िया माध्यम है। लेकिन, मौजूदा हालात को देखते हुए लग नहीं रहा कि अगले छह महीने तक भी सिनेमाघरों में कोई फिल्में देखने आएगा। राजेश कहते हैं, 'हो सकता है कि सिनेमाघर जल्दी खुल जाएं लेकिन फिर भी सिनेमाघरों में जाने से लोग कतराएंगे। उन्हें डर रहेगा कि उन्हें कहीं संक्रमण ना हो जाए। अगर हमारी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होकर 200 देशों में धमाल मचा सकती है तो फिर उसे क्यों ना इसे ओटीटी पर ही रिलीज किया जाए। आखिरकार हमें सौदे के तहत अच्छा पैसा भी तो मिल रहा है।'
बोले चूड़ियां के अलावा नवाजुद्दीन की फिल्म 'रात अकेली है' के निर्देशक हनी त्रेहान भी अब इस फिल्म की रिलीज के लिए ज्यादा इंतजार करने के मूड में नहीं हैं। रात अकेली में श्वेता त्रिपाठी और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं लेकिन इन दोनों चेहरों के नाम पर भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इनीशियल लगने की कम ही उम्मीद बताई जा रही हैं। निर्माताओं का मानना है कि मौजूदा हालात की वजह से यह फिल्म सिनेमाघरों में इस साल तो रिलीज होने से रही इससे बेहतर होगा कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज कर दिया जाए। सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म के निर्माताओं की बातचीत नेटफ्लिक्स से चल रही हैं।
बोले चूड़ियां और रात अकेली है की बातचीत शुक्रवार को फिल्म घूमकेतू के ओटीटी पर होने वाले प्रदर्शन पर अटकी है। लखनऊ के एक लड़के की मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा राइटर बनने के सपनों की कहानी कहती घूमकेतू बरसों से बनी पड़ी रही है और सोनी पिक्चर्स इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। अब इसे जी5 के हवाले कर दिया गया है। बताते हैं कि ये फिल्म जी5 को बम्फाड़ के साथ हुई पैकेज डील में बेची गई है।