Hindi Shayari Returning Shayari |
Hindi Shayari Returning Shayari Collection लौट कर जाने पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़ Read more about lautna shayari, lautna sher, लौटना शायरी on hindi shayari h.
बाहर सारे मैदाँ जीत चुका था वो
घर लौटा तो पल भर में ही टूटा था
- अम्बर बहराईची
मैं अपनी यात्रा पर जा रहा हूँ
मुझे अब लौट कर आना नहीं है
- महेंद्र कुमार सानी
लौटना शायरी,
रास्ता आगे भी ले जाता नहीं
लौट कर जाना भी मुश्किल हो गया
- जलील ’आली’
पहुँचे तो दिल में जोश-ए-तमन्ना लिए हुए
लौटे मगर लुटी हुई दुनिया लिए हुए
- शकील बदायूंनी
New hindi shayari,
ये दश्त वो है जहाँ रास्ता नहीं मिलता
अभी से लौट चलो घर अभी उजाला है
- अख़्तर सईद ख़ान
देर लगती है बहुत लौट के आते आते
और वो इतने में हमें भूल चुका होता है
- अज़हर अदीब
अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला
- अख़्तर नज़्मी
Hindi lautna shayari,
लुट गया है सफ़र में जो कुछ था
पास अपने मकान तक भी नहीं
- ज़ुहूर नज़र
निकल आया हूँ आगे उस जगह से
जहाँ से लौट जाना चाहिए था
- अज़हर अदीब
Hindi lautna sher,
यूं तसल्ली को तो इक याद भी काफ़ी थी मगर
दिल को तस्कीन तिरे लौट के आने से मिली
- अनवर सदीद