Jio New Grace Plan Offer Unlimited Calling: Jio का धमाकेदार ऑफर, रिचार्ज प्लान खत्म होने के बाद मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा - हिन्दी शायरी एच
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Relaince Jio) ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर का नाम ग्रेस प्लान है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को प्रीपेड प्लान खत्म होने के बाद कंपनी की तरफ से 24 घंटे के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं, कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स प्लान खत्म होने पर भी कुछ समय के लिए कॉलिंग कर पाएंगे।
अपने आप एक्टिवेट होगा यह प्लान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो का यह प्लान अपने आप यूजर के अकाउंट में एक्टिवेट हो जाएगा। हालांकि, यूजर्स इस ऑफर में 24 घंटे की समय सीमा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। लेकिन इसमें यूजर्स को एसएमएस और डाटा की सुविधा नहीं दी जाएगी।
चुनिंदा यूजर्स को मिला जियो का नया प्लान
फिलहाल रिलायंस जियो का नया ऑफर अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिला हैं। उम्मीद की जा रही हैं कि यह ऑफर जल्द ही सभी यूजर्स को मिलेगा। वहीं, इस ऑफर से उन यूजर्स को बहुत फायदा होगा, जो लॉकडाउन के दौरान रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं।
रिलायंस जियो ने लॉन्च किए वर्क फ्रॉम होम प्लांस
जियो ने हाल ही में लॉकडाउन को ध्यान में रखकर वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किए थे। इन सभी प्लांस में यूजर्स को पर्यापत डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिली है। इसके अलावा यूजर्स को प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दी गई है।
जियो का 2,399 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो ने वर्क फ्रॉम होम के लिए एक प्री-पेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 2,399 रुपये है। इसकी वैधता 365 दिनों की है और इसमें रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
जियो का 2,121 रुपये वाला प्लान
2,121 रुपये का भी एक प्लान है जिसकी वैधता 336 दिनों की है और इसमें आपको हर रोज 1.5 जीबी डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी।