Hindi Marriage Jokes |
सुबह सुबह जोक्स पढ़ कर हसना किसको नहीं पसंद इसी लिए मैं आप सभी के लिए लाया हूँ हिंदी लेटेस्ट विवाह फनी जोक्स (Hindi Marriage Jokes)पढ़िए, हंसते हुए अपने दुख और गमों को दूर भगाएं
कल एक साधू बाबा मिले... .
पप्पू ने पूछा - कैसे हैं बाबाजी.?
.
बाबाजी बोले - हम तो साधू हैं बेटा...
हमारा 'राम' हमें जैसे रखता है हम वैसे ही रहते हैं!
तुम तो सुखी हो न बच्चा..?
.
पप्पू बोला - हम तो संसारी लोग हैं बाबाजी
हमारी 'सीता' हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं...!!!
बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए...
.
मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
.
मम्मी - ये तेरे पापा हैं।
.
बच्चा - तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं...!!!
शादी एक ऐसा दिन है...
.
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए
दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है...
.
.
ये सब आज से पहले कहां मर गई थीं...!!!