Jokes in Hindi |
अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Jokes in Hindi
एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा...
यार इसको कहीं देखा है!
.
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते अचानक बोला-
धत्त तेरी की... ये तो वही है जो
.
.
उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था...!!!
संता (बंता से) - ये एलआईसी वाले भी बड़े कमाल के लोग होते हैं!
.
बंता ने पूछा - कैसे?
.
संता बोला - कमीने दूसरों की बीवी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं...!!!
Hindi Majedar Chutkule
शराबी चाहे कितना भी अनपढ़ क्यों न हो...
.
क्वार्टर के तीन पेग ऐसे बनाता है...
.
जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बड़ा साइंटिस्ट हो...!!!
Hindi Sharabi Jokes