सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Jokes Whatsapp Hindi Jokes Shayari And Gyan एक आदमी जंगल अचानक भालू दिखा | पढ़िए मजेदार जोक्स

एक आदमी जंगल अचानक भालू दिखा | पढ़िए मजेदार जोक्स
Jokes in hindi



एक आदमी जंगल अचानक भालू दिखा | पढ़िए मजेदार जोक्स 





एक महिला ने एक डॉक्टर से पूछा
 जब मेरे पति ऑफिस से घर आते हैं
 तो जूते एवं कपड़े बाहर उतरवाती हूं ,
 फिर साबुन से अच्छी तरह से नहलाती हूं ।
 गला साफ करने के लिए नमक 
और नींबू मिले गरम पानी से गरारे करवाती हूं ,
 फिर सैनिटाइजर से हाथ और पैर साफ करवाती हूं ।
 इतना पर्याप्त है या कुछ और भी करना है ?
 डॉक्टर- चाहो तो उसे कुकर में डालकर 3 सीटी लगा दो । 







2 . रात को मैंने उससे पूछा 
तुम्हें नींद ज्यादा पसंद है या मैं
 सुबह 10 बजे उसका रिप्लाई आया ....
 लिखा था- तुम ...






जीवन का सबसे बड़ा सच
 अच्छा पति किसी को नहीं मिलता ...
 मिले हुए को ही ठोक - पीटकर
 अच्छा बनाना पड़ता है ... 




 एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था ... 
अचानक भालू दिखा । वह सांस रोककर जमीन पर लेट गया ... 
यह देखकर भालू पास आया और उसके कान में बोला ... 
भूख नहीं है , वरना सारी होशियारी अभी निकाल देता ...







इस दुनिया में कोई इतना अमीर नहीं कि
 वह अपना बचपन और जवानी दोबारा खरीद सके ।
 केवल दोस्त ही उन लम्हों को
 समय - समय पर बिना किसी कीमत
 के दोबारा जीने में मदद करते हैं 







किसी को बांध के रखना
 फितरत नहीं है
 मेरी मैं प्रेम का धागा हूं मजबूरी की जंजीर नहीं ।



भूत प्रेत और मासूम , बीवी मन का वहम है
 ऐसा कुछ नहीं होता ।






पा लेने की बेचैनी 
और खो देने का डर 

बस इतना ही है
जिंदगी का सफर







गंदगी तो देखने वालों की नजरों में होती है
 वरना कचरा चुनने वालों को तो 
उसमें भी रोटी नजर आती है ।






शरीर एवं राष्ट्र
 दोनों को स्वस्थ रखने का बस
 एक ही उपाय है चीनी कम






दिल से अंदाज Shayari
जरूरी नहीं कि कुछ तोड़ने
 के लिए पत्थर ही मारा जाए ...
 अंदाज बदल कर बोलने से 
भी
 बहुत कुछ टूट जाता है ...





Whatsapp funny hindi jokes
पत्नी - बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ! हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छह ले आना! 
.
पति छह पैकट दूध ले आया! 
.
पत्नी - छह पैकेट दूध? 
.
पति - हां छह पैकेट ही लाया हूं, क्योंकि 
बाजार मे अंडे दिख गए थे...!!! 

 




Pandit aur lady funny jokes
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा... 
.

पंडित जी - बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और 
आखिरी रोटी कुत्ते को..! 
.

औरत - पर पंडित जी, मैं तो ऐसा ही करती हूं...
पहली रोटी खुद खाती हूं और 
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं...!!!

पंडित जी बेहोश..!! 

 




Whatsapp Latest hindi jokes
पत्नी मायके से वापस आई... 
पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा...
.
पत्नी - ऐसे क्यों हंस रहे हो?  
.
पति - गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए
उसका सामना हंसते हुए करो! 

फिर क्या... बेचारा पति अस्पताल में है... 

























इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे