Kareena Kapoor, Getting Trolled |
जब करीना कपूर के कपड़ों की च्वॉइस को लेकर उठे थे सवाल, यूजर्स ने कर दिया था ट्रोल
करीना कपूर बी टाउन की फैशनिस्टा हैं। अपने लुक और स्टाइल के साथ ही कपड़ों की च्वॉइस को लेकर भी काफी तारीफें बटोरती हैं। इवेंट कोई भी हो सारी लाइमलाइट वहीं लूट कर ले जाती हैं। लेकिन कई बार सबसे अलग दिखने की चाह में कुछ गड़बड़ भी हो जाता है और उनकी पसंद पर लोग सवाल उठा देते हैं। बेबो के साथ ऐसा कई बार हुआ जब लोगों ने उनकी ड्रेस को देखकर ट्रोल कर दिया था। आगे की स्लाइड में जानें बॉलीवुड की बेबो कब-कब आईं ट्रोलर के निशाने पर।
बता दें कि कई बार बेबो सबसे अलग दिखने की चाह में गड़बड़ कर बैठती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब साल 2018 में एक रेडियो शो के लिए गईं थीं। इस शो में जाने के लिए करीना कपूर ने बड़े साइज की चेकर्ड शर्ट पहनी थी। जिसे गोल्डन रंग की थाई हाई स्लिट पेंसिल स्कर्ट के साथ टीमअप किया गया था। वहीं इस स्कर्ट के साथ गोल्डन रंग के हील्स के साथ बेबो तैयार थीं। करीना की स्कर्ट और शर्ट दोनों ही शानदार थीं। लेकिन दोनों का साथ में मैच कुछ जंच नहीं रहा था।
बस, करीना के इस लुक को देखते ही वो ट्रोलर के निशाने पर आ गईं। लोग उनकी ड्रेस के साथ ही फिगर को लेकर भी भद्दे कमेंट करने लगे। यूजर इस ड्रेस को देखकर कहने लगे कि ये बेबो का अबतक का सबसे भद्दा ड्रेस है।
केवल यहीं नहीं करीना कपूर इसके पहले भी अपने ड्रेस सेलेक्शन को लेकर ट्रोलर के निशाने पर आ चुकी हैं। लोग उन्हें देख भद्दे कमेंट्स करने से बाज नहीं आए हैं। दरअसल करीना पति सैफ की बहन सोहा अली के बुक लॉन्च पर बेहद बोल्ड आउटफिट में पहुंची थी। जिसे देख करीना कपूर के फैन नाराज हो गए थे।
करीना ने इस इवेंट के लिए डीप और ब्रॉड नेकलाइन का मरून शिमरी फुल स्लीव शार्ट ड्रेस पहन रखा था। जिसे देख करीना कपूर को यूजर ने अटेंशन सीकर का टैग दे दिया था। क्योंकि इस इवेंट में लोग केवल उनकी ड्रेस की ही बातें कर रहे थे।