लेटेस्ट हिंदी जोक्स फैमिली जोक्स सांता बंता जोक्स मजेदार चुटकुले हसबैंड वाइफ जोक्स Jokes Santa Banta Jokes Majedar Chutkule
![]() |
Jokes in Hindi for Whatsapp, Latest Jokes in Hindi, Santa Banta Jokes Majedar Chutkule Husband Wife Jokes |
दो बातें दिमाग में रख लीजिए । कोरोना से लड़ना है ,
घबराना नहीं है । और बीवी से घबराना है , लड़ना नहीं है ।
funny hindi jokes,
जिंदगी टमाटर - सी हो गई है . . . पहले ग्रीन थे , फिर ऑरेंज हुए और
आज रेड जोन में आ गए . . .
लगता है , बस अब चटनी बनना ही बचा है ।
jokes in hindi for whatsapp,
पत्नी - तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो ?
जो बोलना हो सीधा मुझे बोला करो । । पति - देखो ,
जब टीवी में कोई खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है ,
गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं न . . . !
सैनिटाइजर में अल्कोहल का प्रयोग निर्धारित सीमा में करें ।
कोरोना मारना है , डायनासोर नहीं ।
latest whatsapp joke in hindi,
आज का दिव्य ज्ञान . . .
सामने वाले को कभी छोटा न समझें . . .
हो सकता है , आप जितना समझते हों ,
वह उससे भी बड़ा गधा निकले . . . !
अब यह अफवाह कौन फैला रहा है
कि मास्क पहनकर घूमने वालों में से 84 . 89 प्रतिशत लोग उधारी
न चुकाने के डर से मास्क पहन रहे हैं ।
कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं...
.
वो लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देतीं...
.
सीधे भैया बोलती हैं...!!!
husband wife jokes in hindi,
डॉक्टर - रात में टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिए।
.
.
.
मरीज - तो क्या मायके भेज दें...!!!
एक लड़के की शादी एक नर्स से हो गई...
.
दोस्त - और कैसी कट रही है..?
.
लड़का - पूछ मत यार, जब तक
सिस्टर न कहो बोलती ही नहीं...!!!
संता अपनी भाभी की जमकर पिटाई कर रहा था...
.
तभी संता का एक दोस्त आया और पूछा-
अपनी भाभी की तू पिटाई क्यों कर रहा है?
.
संता बोला - भाई आज मेरे सिर पर खून सवार है,
मेरी भाभी का कैरेक्टर खराब है!
.
संता के दोस्त ने पूछा - क्यों भाई, क्या हुआ?
.
संता बोला - मैं अपने किसी भी दोस्त से जब ये पूछता हूं...
कि तुम फोन पर किससे बात कर रहे हो,
तो वो यही जबाब देता है- तेरी भाभी से...!!!
hindi jokes for whatsapp,
संता और बंता पहली बार एक बड़े घर की शादी में गए...
.
संता ने खाने की प्लेट में टीशू पेपर देखा....
.
उसने उसे खाने की चीज समझा और खाने लगा...
.
संता को टीशू पेपर खाते देख बंता बोला-
ओए... मत खा यार इसको, फीका है...!!!
एक महिला अपनी नई पड़ोसन के घर के अंदर जाने लगी,
तभी उसकी निगाहें दरवाजे के ऊपर टंगे बोर्ड पर पड़ीं...
.
लिखा था- कृपया चप्पलों के साथ अपनी गलत सोच,
गलत हरकत, सास-बहू देवरानी-जेठानी और ननद की
चुगली बाहर ही उतार कर आएं और
एक सबसे खास बात...
.
अपनी तिरछी नजरों से
मेरे हैंडसम पति को ना देखें...
वो बहुत सीधे हैं, किसी के भी
बहकावे में आ जाते हैं...!!!