लेटेस्ट हिंदी जोक्स फैमिली जोक्स सांता बंता जोक्स मजेदार चुटकुले हसबैंड वाइफ जोक्स Jokes Santa Banta Jokes Majedar Chutkule
Jokes in Hindi for Whatsapp, Latest Jokes in Hindi, Santa Banta Jokes Majedar Chutkule Husband Wife Jokes |
दो बातें दिमाग में रख लीजिए । कोरोना से लड़ना है ,
घबराना नहीं है । और बीवी से घबराना है , लड़ना नहीं है ।
funny hindi jokes,
जिंदगी टमाटर - सी हो गई है . . . पहले ग्रीन थे , फिर ऑरेंज हुए और
आज रेड जोन में आ गए . . .
लगता है , बस अब चटनी बनना ही बचा है ।
jokes in hindi for whatsapp,
पत्नी - तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो ?
जो बोलना हो सीधा मुझे बोला करो । । पति - देखो ,
जब टीवी में कोई खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है ,
गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं न . . . !
सैनिटाइजर में अल्कोहल का प्रयोग निर्धारित सीमा में करें ।
कोरोना मारना है , डायनासोर नहीं ।
latest whatsapp joke in hindi,
आज का दिव्य ज्ञान . . .
सामने वाले को कभी छोटा न समझें . . .
हो सकता है , आप जितना समझते हों ,
वह उससे भी बड़ा गधा निकले . . . !
अब यह अफवाह कौन फैला रहा है
कि मास्क पहनकर घूमने वालों में से 84 . 89 प्रतिशत लोग उधारी
न चुकाने के डर से मास्क पहन रहे हैं ।
कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं...
.
वो लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देतीं...
.
सीधे भैया बोलती हैं...!!!
husband wife jokes in hindi,
डॉक्टर - रात में टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिए।
.
.
.
मरीज - तो क्या मायके भेज दें...!!!
एक लड़के की शादी एक नर्स से हो गई...
.
दोस्त - और कैसी कट रही है..?
.
लड़का - पूछ मत यार, जब तक
सिस्टर न कहो बोलती ही नहीं...!!!
संता अपनी भाभी की जमकर पिटाई कर रहा था...
.
तभी संता का एक दोस्त आया और पूछा-
अपनी भाभी की तू पिटाई क्यों कर रहा है?
.
संता बोला - भाई आज मेरे सिर पर खून सवार है,
मेरी भाभी का कैरेक्टर खराब है!
.
संता के दोस्त ने पूछा - क्यों भाई, क्या हुआ?
.
संता बोला - मैं अपने किसी भी दोस्त से जब ये पूछता हूं...
कि तुम फोन पर किससे बात कर रहे हो,
तो वो यही जबाब देता है- तेरी भाभी से...!!!
hindi jokes for whatsapp,
संता और बंता पहली बार एक बड़े घर की शादी में गए...
.
संता ने खाने की प्लेट में टीशू पेपर देखा....
.
उसने उसे खाने की चीज समझा और खाने लगा...
.
संता को टीशू पेपर खाते देख बंता बोला-
ओए... मत खा यार इसको, फीका है...!!!
एक महिला अपनी नई पड़ोसन के घर के अंदर जाने लगी,
तभी उसकी निगाहें दरवाजे के ऊपर टंगे बोर्ड पर पड़ीं...
.
लिखा था- कृपया चप्पलों के साथ अपनी गलत सोच,
गलत हरकत, सास-बहू देवरानी-जेठानी और ननद की
चुगली बाहर ही उतार कर आएं और
एक सबसे खास बात...
.
अपनी तिरछी नजरों से
मेरे हैंडसम पति को ना देखें...
वो बहुत सीधे हैं, किसी के भी
बहकावे में आ जाते हैं...!!!