LG Velvet Smartphone |
LG Velvet स्मार्टफोन स्टायलस के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी (LG) ने अपने बहुचर्चित डिवाइस वेलवेट (LG Velvet) को स्टायलस के साथ दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ओएलईडी डिस्प्ले, 4,300 एमएएच की बैटरी और तीन कैमरे का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। तो आइए जानते हैं एलजी वेलवेट स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से...
LG Velvet स्मार्टफोन की कीमत
एलजी वेलवेट स्मार्टफोन की कीमत 899,800 won (करीब 55,900 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को ग्रीन, ग्रे, व्हाइट और इल्यूशन सनसेट कलर ऑप्शन के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 15 मई से शुरू हो जाएगी।
LG Velvet स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
एलजी वेलवेट स्मार्टफोन में 6.8 इंच का ओएलइडी एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
LG Velvet स्मार्टफोन की बैटरी
एलजी ने इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी दी है। इसके अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।