Milne Ki Aar-zoo Shayari Ek Muddat Se Aarzoo Thi Fursat Ki In hindi 'आर-ज़ू' पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़ - Hindi Shayarih
Muddat Se Aarzoo |
'आर-ज़ू' पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़
ग़म-ए-ज़माना ने मजबूर कर दिया वर्ना
ये आरज़ू थी कि बस तेरी आरज़ू करते
- अख़्तर शीरानी
ना-उमीदी बढ़ गई है इस क़दर
आरज़ू की आरज़ू होने लगी
- दाग़ देहलवी
2 lines arzoo name status
तमन्ना तिरी है अगर है तमन्ना
तिरी आरज़ू है अगर आरज़ू है
- ख़्वाजा मीर दर्द
मिलो मिलो न मिलो इख़्तियार है तुम को
इस आरज़ू के सिवा और आरज़ू क्या है
- मुबारक अज़ीमाबादी
तिरी आरज़ू है अगर आरज़ू है
- ख़्वाजा मीर दर्द
मिलो मिलो न मिलो इख़्तियार है तुम को
इस आरज़ू के सिवा और आरज़ू क्या है
- मुबारक अज़ीमाबादी
aarzoo shayari 2 lines
तुम्हारी आरज़ू में मैं ने अपनी आरज़ू की थी
ख़ुद अपनी जुस्तुजू का आप हासिल हो गया हूँ मैं
- शहज़ाद अहमद
आरज़ू तेरी बरक़रार रहे
दिल का क्या है रहा रहा न रहा
- हसरत मोहानी
ख़ुद अपनी जुस्तुजू का आप हासिल हो गया हूँ मैं
- शहज़ाद अहमद
आरज़ू तेरी बरक़रार रहे
दिल का क्या है रहा रहा न रहा
- हसरत मोहानी
ek muddat se aarzoo thi fursat ki
इस लिए आरज़ू छुपाई है
मुँह से निकली हुई पराई है
- क़मर जलालवी
जब कोई नौजवान मरता है
आरज़ू का जहान मरता है
- फ़ारूक़ नाज़की
मुँह से निकली हुई पराई है
- क़मर जलालवी
जब कोई नौजवान मरता है
आरज़ू का जहान मरता है
- फ़ारूक़ नाज़की
ek muddat se aarzoo thi in hindi
उम्र-भर जुस्तुजू रहेगी क्या
आरज़ू आरज़ू रहेगी क्या
- परवेज़ साहिर
तमन्ना आरज़ू अरमान हसरत
परिंदे उड़ गए पर फड़फड़ा के
- शमीम अब्बास
आरज़ू आरज़ू रहेगी क्या
- परवेज़ साहिर
तमन्ना आरज़ू अरमान हसरत
परिंदे उड़ गए पर फड़फड़ा के
- शमीम अब्बास