Upcoming Web Series: Paatal Lok Official Bhootiyagiri And REJCTX 2 On Amazon Prime Video Zee 5 MX Player
Upcoming Web Series: Paatal Lok Official Bhootiyagiri And REJCTX 2 |
Upcoming Web Series: लॉकडाउन हो या ना हो, वीकेंड तो अपने टाइम पर आते हैं। वीकेंड होते हैं, कथित 'नेटफ्लिक्स और चिल' के लिये। ऐसे में इस बार का वीकेंड कुछ ज्यादा ही चिल हो सकता है, क्योंकि आ रही हैं तीन जबरदस्त वेब सीरीज़। लॉकडाउन के समय जब लोग घरों में होंगे, तब उनके लिए यह काफी मनोरंजक होने वाला है। ख़ास बात है कि तीन वेब सीरीज़ अलग-अलग जॉनर्स के हैं। आइए जानते हैं...
1.पाताल लोक- अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ आने वाली है। पाताला लोक नाम की इस सीरीज़ को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा जयदीप अहलावत, नीरज़ कबि, अभिषेक बनर्जी और गुल पनाग मुख्य भूमिक में हैं। वेब सीरीज़ के ट्रेलर को देखकर मिर्ज़ापुर- सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज़ की झलक दिख रही है। यह वेब सीरीज़ 15 मई को रिलीज़ होगी।
2.ऑफ़िशियल भूतियागिरी- अरे की वेब सीरीज़ 'ऑफ़िशियल चुकियागिरी' ने ख़ूब नाम बनाया था। इसके बाद इसका दूसरा सीज़न 'ऑफ़िशियल सीईओगिरी' आई। अब इसके तीसरे सीज़न में हॉरर का तड़का लगने वाला है। तीसरे सीज़न का नाम 'ऑफ़िशियल भूतियागिरी' है। यह 14 मई को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होने वाली है। इस बार सुमित व्यास की वापसी हुई है। वहीं, सुमित व्यास के अलावा प्रणय मनचंदा और ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिका में हैं।
3.रिजेक्ट 2- सुमित व्यास की वेब सीरीज़ रिजेक्ट का भी दूसरा सीज़न लौट आया है। 14 मई को दर्शकों को सुमित व्यास वर्सेस सुमित व्यास देखने को मिलेंगे। ज़ी-5 ओरिजिनल वेब सीरीज़ रिजेक्ट का दूसरा सीजन भी 14 मई को ही रिलीज़ हो रहा है। इस वेब सीरीज़ के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। यह एक रोमांटिक क्राइम ड्रामा है। ऐसे में दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन होने वाला है।
यहीं नहीं रुकेगा एंटरटेनमेंट
इस हफ्ते के बाद भी दर्शकों के इंतज़ार में कई वेब सीरीज़ खड़ी हैं। नेटफ्लिक्स पर शाहरुख ख़ान निर्मित 'बेताल' आने को तैयार है। इसे 24 मई को रिलीज़ किया जाएगा। इसमें मुक्काबाज़ फेम विनित कुमार लीड रोल में हैं। वहीं, ज़ी-5 पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फ़िल्म 'घूमकेतू' भी आ रही है। इसे 22 मई को स्ट्रीम किया जाएगा। घूमकेतू के बाद ज़ी-5 पर द कैसिनो की बारी है। द कैसिनो के जरिए करणवीर बोहरा अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।