सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बुलबुल फिल्म की समीक्षा Bulbbul Review Netflix India by Pankaj Shukla Tripti Dimri Rahul Bose

बुलबुल फिल्म की समीक्षा
Bulbbul समीक्षा


Bulbbul समीक्षा: तृप्ति डिमरी और राहुल बोस के दमदार अभिनय से अन्विता ने गढ़ा हॉरर का अद्भुत संसार

 

Movie समीक्षा : बुलबुल (Bulbbul)
कलाकार: तृप्ति डिमरी, राहुल बोस, अविनाश तिवारी, पाओली डैम, परमब्रता चट्टोपाध्याय आदि।
निर्देशक: अन्विता दत्त
निर्माता: अनुष्का शर्मा, कर्णेश शर्मा
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
रेटिंग: ***1/2






हिंदी फिल्में देखने वाले किसी 20-25 साल के युवा से पूछो कि अन्विता दत्त का नाम सुना है, तो जवाब मिलता है हां कुछ सुना सुना तो लगता है। फिर याद दिलाओ उनका टशन का गाना ‘छलिया छलिया छलिया, रूह चुरा लूं मैं हूं ऐसी छलिया’ तो जवाब आएगा, हां, चमका। तकरीबन 15 साल से अन्विता सिनेमा में हैं। जो सिनेमा पर करीब से नजर रखते हैं, वे उन्हें जानते भी हैं, पहचानते भी हैं। लेकिन, नया दर्शक नया सिनेमा याद रखता है। गाने और संवाद नहीं। इस लिहाज से अन्विता दत्त की बतौर निर्देशक पहली फिल्म बुलबुल उनकी पहली दस्तक है, हिंदी सिनेमा के उन दर्शकों के लिए जो सितारों के आगे जहां और भी है, में यकीन रखते हैं। एक सधी हुई कहानी, एक दमदार मददगार टीम और एक हिम्मतवाली प्रोड्यूसर। अन्विता की असली उड़ान अब बुलबुल से शुरू होती है।


bulbul netflix star cast
 bulbul netflix

 


बुलबुल उस दौर की कहानी है जब देवदास लंदन पढ़ने जाया करता था। या कह लें कि उससे भी कुछ दशक और पहले की। बुलबुल बच्ची है। एक बुढ़ाते युवक से ब्याह दी गई है। रास्ते भर डोली में बैठे देवर को ही वह अपना पति समझती रही। उसे क्या पता कि बड़ी बहू बनने के क्या क्या चोंचले हैं। उसे तो देवर के साथ बागों में बहार लाना पसंद है। लेकिन, पति को ये नजदीकियां पसंद नहीं आती तो देवर को लंदन जाना होता है। वह लौटकर आता है रेड मून वाली रात को। कहानी में अब चुड़ैल आ चुकी है। बुलबुल का ये प्रेमी पारो पर शक करता है। चंद्रमुखी कौन है, उसे समझ ही नहीं आता। बुलबुल कहती भी है, सब मर्द एक जैसे होते हैं। और, इन मर्दों को सबक सिखाने का एक ही रास्ता है, मौत।

 
bulbul release date



अन्विता ने ये कहानी बचपन में सुनी। अरसे तक कहीं कागज में लिखी रही और जब एक दिन छत पर किसी बुलबुल ने आकर घोसला बना दिया तो उन्हें लगा कि ये संकेत है इस कहानी को फिल्म में तब्दील करने का। बंदिनी के दौर का सिनेमा उनका फेवरिट सिनेमा है। राहुल बोस का किरदार उनकी कहानी का दूसरा ध्रुव है। सिनेमा में बिंबों और प्रतिबिंबों का अरसे बाद उनकी इस फिल्म में बेहतरीन इस्तेमाल हुआ है। बुलबुल को पीटते इंद्रनील के पीछे सीता को उठाकर ले जाते रावण का जटायु के पर काटने की पेटिंग संयोग तो बिल्कुल नहीं हो सकता। इंद्रनील के हाव भाव भी रावण जैसे ही हैं। कहानी में लक्ष्मण है बुलबुल का देवर यानी सत्या, वह समझ ही नहीं पाता कि उसकी बचपन की बुलबुल बड़ी होकर किन किन बागों से होकर आई है। इन बागों में विचरते उसके यौवन पर तो बहार आई है, लेकिन उसकी आत्मा कुम्हला चुकी है। वह बस भाभी को डॉक्टर से मिलने से रोकने के लिए लक्ष्मण रेखाएं खींचता रहता है।

 





फिल्म का निर्देशन अव्वल नंबर का है। और, दूसरे नंबर पर है राहुल बोस और तृप्ति डिमरी का कमाल का अभिनय। ‘कमाल’ दरअसल अभिनय के इस दर्जे के लिए छोटा शब्द होगा। इसे देखकर महसूसना ही ज्यादा सही रहेगा। बुलबुल सत्या के लिए श्रृंगार करती है। उसके साथ हंसती खेलती भी है। अबला हालत में होते अत्याचार में उसका चेहरा करुणा जगाता है। और, जब वह काली बनती है तो दिखता है बुलबुल का रौद्र रूप। वीरता उसका पैदाइशी लक्षण है। भय वह बिल्कुल सही समय पर जगाती है। बुलबुल की मुस्कान उसके अद्भुत बदलाव की वाहक बनती है और आखिर में जब वह घृणा और जुगुप्सा दोनों एक साथ जगाती है तो न सिर्फ वह नौ दुर्गा बन चुकी होती है बल्कि मौजूदा दौर में दीपिका पादुकोण के बाद वह ऐसी दूसरी अभिनेत्री भी बन जाती हैं, जो एक ही फिल्म में एक ही किरदार के बूते अभिनय के सभी नौ रस एक ही किरदार में दिखा सकने का माद्दा रखती हैं।

bulbul movie 2020 cast
 





अभिनय का दूसरा सिरा इस फिल्म में थामा है राहुल बोस, अश्विनी तिवारी, पाओली डैम और परमब्रता चट्टोपाध्याय ने। परमब्रता को सिनेमा विरासत में मिला है। ऋत्विक घटक के डीएनए के दर्शन वह इस तरह के किरदारों में पहले भी कराते रहे हैं। पाओली डैम के लिए ये किरदार बाएं हाथ का खेल है और अश्विनी तिवारी लगातार इस कोशिश में हैं कि उनकी मेहनत को लोग नोटिस करें। लेकिन, इस फिल्म में बुलबुल का जो सैयाद (बहेलिया) है वह है राहुल बोस का उत्कृष्ट और दोहरा अभिनय। इंद्रनील और महेंद्र के किरदारों में राहुल बोस ने काइयांपन, लोलुपता, लालसा, ईर्ष्या, काम, क्रोध और वैराग्य का जो मिश्रण किया है, वह सिनेमा देखने का असली आनंद है।
 






फिल्म बुलबुल इसकी निर्माता अनुष्का शर्मा की पहले की दो पारलौकिक शक्तियों को दर्शाती फिल्मों परी और फिल्लौरी की सिनेत्रयी को पूरी करती दिखती है। दिक्कत इस फिल्म की बस यही है कि बदला लेने का जो कारण अन्विता ने कहानी में डाला है, वह वैयक्तिक है। उसे सामाजिक चोला ओढ़ाने के लिए उन्हें बच्चों के यौन शोषण और घरेलू हिंसा की शरण में जाना होता है। कहानी को इसका यही सूत्र कमजोर करता है। हां, दूसरों के लिए चुड़ैल कहलाने वाली एक स्त्री का एक बच्ची को काली के रूप में दिखना आला दर्जे का संदर्भ है। फिल्म में एक और खास बात नोट करने लायक है और वह है इसके स्पेशल इफेक्ट्स। शाहरुख खान की कंपनी वीएफएक्स के मामले में वर्ल्ड लेवल हो चुकी है। अमर उजाला के मूवी रिव्यू में फिल्म बुलबुल को मिलते हैं साढ़े तीन स्टार।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे