Hindi Jokes Netaji Kisan Latest Jokes |
कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
बेटी - मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और
उसके साथ भाग रही हूं!
पापा - अरे वाह... बहुत बढ़िया,
मेरे पैसे और समय दोनों बच गए।
बेटी - पापा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं,
जो मम्मी रखकर गई हैं...!!!
पापा बेहोश...
Latest Chutkula Police
पुलिस - पार्क में ऐसे बैठना मना है!
आदमी - हम दोनों शादीशुदा हैं!
पुलिस - तो घर में बैठो...
आदमी (गर्लफ्रेंड की ओर इशारा करके) -
इसका पति नहीं मानेगा...!!!
जब पूरा परिवार रामायण देख रहा हो और
गलती से आपसे चैनल बदला जाए तो...
.
.
पापा कहते हैं- असुर पैदा हुआ है घर में...!!!
Latest Jokes Husband Wife
पत्नी (पति से) - जी आपको याद है कि जब आप
मुझे देखने आए थे, तो मैंने किस रंग की साड़ी पहनी थी?
पति - नहीं...
पत्नी - इसका मतलब कि आप मुझसे प्यार नहीं करते!
पति - अरे ऐसी बात नहीं है... जब कोई आदमी
पटरी पर लेटने जाता है तो वो ये थोड़ी देखता है कि
ट्रेन शताब्दी है या एक्सप्रेस...!!!
hindi chutkule,
जाने क्यूं अपने हुस्न पर
इतना गुरूर है उसे...
.
.
लगता है उसका आधार कार्ड
अब तक नहीं बना है...!!!
एक दवाई की दुकान पर लगा हुआ बोर्ड...
हमें दवाई की एक्सपायरी डेट का पता है...
लेकिन आपकी नहीं..!
.
इसलिए
कृपया उधार न मांगें...!!!
Hindi Jokes Netaji Kisan
नेताजी - आप लोग कौन हैं?
किसान - हम लोग किसान हैं।
नेताजी - आप लोगों के पैर में ये कीचड़ क्यों लगा है?
किसान - हम लोग खेत में काम करके आ रहे हैं।
नेताजी - अगली बार हमारी सरकार आएगी तो
पूरे खेत में हम टाइल्स लगवा देंगे,
जिससे आप लोगों को कीचड़ में काम नहीं करना पड़ेगा...!!!
.
किसान अभी भी कोमा में हैं!
Jokes, husband wife jokes, girlfriend boyfriend jokes, jokes in hindi, jokes in hindi for whatsapp, latest jokes in hindi, latest whatsapp joke in hindi, hindi chutkule, chutkule, chutkule in hindi, hindi chutkule hd, जोक्स इन हिंदी, हिंदी चुटकुले, teacher student jokes, funny jokes, boyfriend girlfriend jokes, very funny jokes, santa banta jokes, best funny jokes, hindi jokes for whatsapp, hindi jokes, husband wife jokes in hindi, जोक्स, हिंदी जोक्स, Humour News in Hindi,