तंदुरुस्ती का शुक्र किया है बताओ
रंज बीमार भाइयों का हटाओ
- अल्ताफ़ हुसैन हाली
कोई दवा न दे सके मशवरा-ए-दुआ दिया
चारागरों ने और भी दर्द दिल का बढ़ा दिया
- हफ़ीज़ जालंधरी
मौत आ कर सामने से ले गई बीमार को
देखिए चारागरों को चारा-गर देखा किए
- क़मर जलालवी
बीमार तंदुरुस्त हो देखे जो रोए यार
क्या चाशनी है शर्बत दीदार के लिए
- हैदर अली आतिश
ज़ख़्म दिल का है ला-दवा यारो
चारागर को दिखा के देख लिया
- सदा अम्बालवी
वो दिल-नवाज़ है लेकिन नज़र-शनास नहीं
मिरा इलाज मिरे चारा-गर के पास नहीं
- नासिर काज़मी
इस मरज़ से कोई बचा भी है
चारागर इश्क़ की दवा भी है
- अज्ञात
किस से उम्मीद करें कोई इलाज-ए-दिल की
चारागर भी तो बहुत दर्द का मारा निकला
- लुत्फ़ुर्रहमान
अब मिरा दर्द मिरी जान हुआ जाता है
ऐ मिरे चारागरो अब मुझे अच्छा न करो
- शहज़ाद अहमद
चारागरी की बात किसी और से करो
अब हो गए हैं यारो पुराने मरीज़ हम
- शुजा ख़ावर
चारागर मरहम भरेगा तू कहाँ
रूह तक हैं ज़ख़्म की गहराइयाँ
- कैफ़ भोपाली