Jokes Husband Wife Funny Jokes , Latest Hindi Funny jokes पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया Padhe Majedar Jokes
पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया...
पत्नी - अरे... आपने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति - नहीं, मैं तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूं...!!!
बेटा - पापा, आप परेशान क्यों हैं? .
.
.
पापा - जिनके नसीब में सुख न लिखा हो ना बेटा,
उनकी बीवी छुट्टियों में भी मायके नहीं जातीं...!!!
लड़का - शादी करले मुझसे..!
लड़की - क्यूं ??
लड़का - मेरे पापा गांव के सबसे बड़े आदमी हैं!
शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप
105 साल का है...!!!
जज - तुम तीसरी बार अदालत आए हो, शर्म नहीं आती?
.
.
.
अपराधी - आप तो रोज आते हैं,
आपको तो डूब के मर जाना चाहिए...!!!
सवाल - बेबस लाचार होना किसे कहते हैं?
.
.
.
जवाब - आस्था वाला कोई चैनल चल रहा हो
और रिमोट खो जाए...!!!
तुम अपने आप को कितना भी बड़ा आशिक समझ लो... .
.
लेकिन...
.
सबसे दर्द भरे गानों का कलेक्शन ट्रैक्टर और
ट्रक चलाने वालों के पास ही मिलता है...!!!
आप कितने ही अच्छे काम कर लें...
.
लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं...
.
.
जो उधार लेकर मरा हो...!!!
त्नी - आखिर औरत क्या-क्या संभाले?
तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले,
तुम्हारे मां-बाप को संभाले या तुम्हारा घर संभाले!
.
.
पति ने बड़े सुकून से जवाब दिया- औरत सिर्फ
अपनी जुबान संभाले, बाकी सब अपने आप संभल जाएगा...!!!
हॉस्टल स्टूडेंट (अपने दोस्त से) - भाई धोखा हो गया धोखा!
.
दोस्त - क्या हो गया?
.
.
स्टूडेंट - घर से बुक्स के लिए पैसे मंगवाए थे,
घर वालों ने बुक्स ही भेज दी...!!!
एक छोटी बच्ची ने दरवाजा खोला और बाहर
अपनी भैया की गर्ल फ्रेंड को देख कर बोली...
.
.
आप रोज मेरे भैया से मिलने आती हो,
आपका खुद का भैया नहीं है क्या...!!!
पत्नी - अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे? .
पति - मैं भी मर जाऊंगा!
.
पत्नी - वो क्यों?
.
.
पति - कभी-कभी ज्यादा खुशी जानलेवा होती है...!!!