जोक्स Husband Wife and Swarg ki apsra
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए
पति ने दाढ़ी रख ली , पूजा - पाठ करने लगा ,
गीता - रामायण पढ़ने लगा और गरीबों की मदद करने लगा ।
उसने सारे गलत काम छोड़ दिए और प्रभु की भक्ति में लग गया ।
एक दिन पत्नी फोन पर सहेली को बता रही थी -
' अब यह स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में है ।
पत्नी का तर्क - एक महीने में तुम्हें घर के कामों में एकदम माहिर कर दूंगी ।
पति का तर्क - फिर कोई अच्छी - सी लड़की देखकर हाथ भी पीले करवा देना ।
आज तो कमाल ही हो गया ।
अभी - अभी सब्जी लेकर आया हूं ।
बाजार में एक महिला ने मेरा हाथ पकड़ कर पूछा- ' अजी सुनते हो ,
भिंडी ले लूं ? बना लोगे ... ? '
जब मैंने चेहरे से मास्क हटाया तो वह शरमाकर बोली- ' हाय दैय्या ,
हमारे वो किधर गए ? वो भी ऐसा वाला मास्क ही पहन रखे हैं ।
इसीलिए कहता हूं - खतरा अभी टला नहीं है । घर पर रहें , सुरक्षित रहें ...।
पत्नी - पूजा किया कीजिए।
पति - क्यों...?
.
.
पत्नी - बलाएं टल जाती हैं..!!
.
पति - तुम्हारे पापा ने तो खूब की होगी,
तभी तो उनकी टल गई और
मेरे पल्ले पड़ गई...!!!
डॉक्टर - क्या तकलीफ है?
.
पप्पू - सीने में दर्द है अंकल!
.
.
डॉक्टर - सिगरेट पीते हो?
.
पप्पू - हां... लेकिन अभी मन नहीं है पीने का...!!!
अपनी बीवी को इतना प्यार दीजिए...
.
कि पड़ोस वाली भी देख कर सोचे...
.
.
काश...
.
.मैं इसकी बीवी होती...!!!
उसने मुझसे पूछा...
चाहोगे मुझे कब तक..?
.
.
.
मैंने भी कह दिया...
.
.
मेरी पत्नी को पता ना चले.. तब तक...!!!
पति - तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे! यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है..!
.
.
पत्नी - ऑप्शन अभी भी दो ही हैं!
.
पति - वो कैसे..?
.
.
पत्नी - खाना है तो खाओ, नहीं तो रहने दो...!!!
इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए...
.
क्योंकि...
.
.
.
टिंडे जैसा मुंह बनाने से समस्या हल नहीं होती...!!!
संता सालों बाद बंता से मिला।
पता चला दोनों की शादी हो गयी।
संता- कैसी है तेरी बीवी... ?
बंता- स्वर्ग की अप्सरा है...
संता- मेरी तो अभी जिंदा है...!!!